राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं कई इलाकों में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अगले दो दिनों तक रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इसके अलावा, बिहार में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
कभी- कभार मध्यम बादल भी छाए रह सकते है. उसके बाद अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी मौसम ने करवट ली है. दरअसल IMD के अनुसार हरियाणा के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी और उससे सटे ओडिशा तट पर डीप डिप्रेशन बन गया है और आज 5:30 बजे यह 20.5 डिग्री उत्तर अक्षांश और 86.9 पूर्व देशांतर के करीब था. अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है. और कल 14 सितंबर तक कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल सकता है.
कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण गुजरात क्षेत्र के ऊपर है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है. मॉनसून की ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात, खंडवा, बालाघाट, संबलपुर और ओडिशा तट पर गहरे दबाव के केंद्र के बीच से गुजर रही है.
एक ट्रफ रेखा गुजरात के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए ओडिशा तट पर गहरे दबाव से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अलग-अलग हिस्सों विदर्भ और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, दिल्ली, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना के सिक्किम भागों, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.