पिछले कुछ दिनों से लगातार कम/ज्यादा बारिस होने कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यह मौसम कुछ दिन ऐसा ही और रह सकता है. भारत में आज के मौसम की बात करें तो लगभग सभी प्रदेशों में भारी/छिटपुट बारिस रहने की संभावना बनी रहेगी.
इन प्रदेशों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूहों में भारी/हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. तटीय आंध्रप्रदेश पश्चिमी राजस्थान, और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में खुशनुमा मौसम के साथ बारिश का अलर्ट जारी
पिछले दिनों बारिश के चलते गर्मीं से मिली राहत अभी कुछ दिन और बनी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज दिन में मौसम साफ़ रहेगा लेकिन शाम तक बारिश का पूर्वानुमान है.
IMD के अनुसार दिल्ली में आज 01 जून और 02 जून को तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है साथ ही पूरा दिन बादल के साथ छिटपुट/भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
आज केरल के साथ अन्य प्रदेशों में मानसून की दस्तक
IMD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक़ आज से केरल में मानसून दस्तक देगा. अब कुछ दिनों तक गर्मी से राहत के साथ ही यहां के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. भारत में मानसून की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गयी थी.
केरल के अलावा यह मानसून उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. यहाँ आज से लगभग 72 घंटों के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है.