भारत के ज्यादातर राज्यों में दिन के समय तापमान सबसे अधिक दर्ज किया जा रहा है. देखा जाए तो मई के इन दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और अन्य कई राज्यों में गर्मी के साथ-साथ हीटवेव (Heatwave) भी अपना कहर लगातार लोगों पर बरपा रहा है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप लोगों का शरीर जला रही है और साथ ही लू (Loo) की मार से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन शहरों में आज अधिक गर्मी पड़ेगी और कहां होगी बारिश...
दिल्ली में इस दिन होगी बारिश
दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों की स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही है. ऐसे में दिल्लीवासियों की उम्मीद बारिश पर टिकी है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 27 मई, 2023 तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज से दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और साथ ही तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
गर्मी से इस राज्य का हुआ हाल बेहाल
मई माह में वैसे तो सभी राज्यों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिन के समय उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शरीर जलाने वाली धूप पड़ रही है और साथ ही लू (Loo) की मार का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. अनुमान है कि आने वाले दिनों तक यूपी में लू के साथ तेज गर्म हवाएं भी चल सकती हैं.
इस शहर के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आज से लेकर 27 मई तक पूर्वी असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा के दक्षिणी तट, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार समूह में भी आज से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यह भी अनुमान है कि इस दौरान इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.