देशभर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक के हो रही भारी बारिश का सिलसिला अभी तक बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. प्रति दिन बदलते मौसम के रुख को देखते हुए IMD ने बारीश की गतिविधियों की अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में हो रही रुक-रुक के बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक के हो रही बारिश का दौर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. साथ ही दिल्ली में भारी बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. लेकिन फिर भी दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है और रात के समय हल्की ठंड लग रही है. ऐसे में IMD का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 30 जून से 1 जुलाई, 2023 तक भारी बारिश की चेतावनी है.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, आज दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के अधिकांश हिस्सों, शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इसके अलावा अगले 2 दिनों तक हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
29 जून-01 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश व बिजली गिरने को लेकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह जारी की गई है. वहीं मध्य भारत की बात करें. यहां के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. य़ह भी अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.