Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक से करवट ली है. देखा जाए तो अगले कुछ दिनों में बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे को लेकर IMD ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा इस दौरान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक साथ दो चक्रवाती सर्कुलेशन का अलर्ट/ Cyclonic Circulation Alert जारी किया है. ऐसे में आज आज और आने वाले कुछ दिनों तक भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति/Weather Conditions कैसी रहने वाली है.
पहला सर्कुलेशन: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब और उसके आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. इसकी वजह से 12 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.
दूसरा सर्कुलेशन: दक्षिण भारत पर असर
वही, दूसरा चक्रवाती सर्कुलेशन पूर्वी श्रीलंका तट और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसका असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 15 जनवरी तक और केरल व माहे में 16 जनवरी तक देखने को मिलेगा. इस दौरान यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
घने कोहरे का कहर
देखा जाए तो इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में घने कोहरे ने विजिबिलिटी को शून्य कर दिया है, जिसका असर यातायात पर साफ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के द्वारा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मेघालय, नागालैंड, आदि) में अभी भी कोहरे छाए रहने की संभावना है. ऐसे में इन राज्यों में IMD ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
14 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 14 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. 16 से 18 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 17 जनवरी तक उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. वहीं, 15 और 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
जनता के लिए जरूरी सलाह
- घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.
- पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोग मौसम की जानकारी लेकर ही निकलें.
- गरज के साथ बारिश के दौरान घरों में सुरक्षित रहें.
मौसम विभाग की इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, सभी को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है.