Weather Update: भारत के कुछ राज्यों में अभी भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर,यूपी और उत्तराखंड में हल्की बारिश संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी है. इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. जबकि कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
उत्तर प्रदेश के मौसम में आज से बदलाव देखने को मिलेगा. आज से गुलाबी ठंड के साथ रात और सुबह धुंध का असर दिखाई देगा. और तापमान में भी धीरे धीरे गिरावट आएगी.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश और तूफान की संभावना है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर में भारी बारिश और तूफान के साथ व्यापक बारिश हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका है. जबकि, गंगा-पश्चिम बंगाल, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में व्यापक बारिश और तूफान का अनुमान है.
आज यहां होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा. यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगले दो से तीन दिन के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Weather Update : बिहार-असम समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम