भारत में बारिश का सिलसिला बना हुआ है. देखा जाए तो देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही रूक-रूक के हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटे के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. यह भी अनुमान है कि कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में आंधी और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए देश के अन्य राज्यों में आज के मौसम हाल के बारे में जानते हैं-
देश के इन राज्यों में आज होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश होने से ठंड में वृद्धि हो सकती है. कर्नाटक के तटीय इलाकों में आज बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ इन इलाकों में ठंड व कोहरे का असर अब से देखने को मिल सकता है. इसके अलावा अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में बीते दो दिनों से रुक-रुक के हो रही बारिश से प्रदूषण में राहत देखने को मिली है. लेकिन अनुमान है कि आज यानी की दिवाली के बाद से प्रदूषण में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. इसी के साथ दिल्ली में ठंड और कोहरे का असर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में दिवाली के दिन यानी की आज हल्की बारिश के होने की संभावना है. यह भी अनुमान है कि आज से यूपी के विभिन्न जिलों में ठंड के साथ कोहरे का कहर भी शुरू होगा. बताया जा रहा है कि आज के दिन यूपी के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है.