देश के विभिन्न हिस्सों में आगामी कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज से लेकर 8 अगस्त तक कई राज्यों में चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किए हैं. IMD का कहना है कि इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम...
उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 2 और 3 अगस्त को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 8 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 2 व 3 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में 3 अगस्त को इसी प्रकार की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गंगा के मैदानी इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा. खासकर 4 व 5 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश का असर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में 2 से 8 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. 3 और 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
दक्षिण भारत में तेज हवाएं और भारी वर्षा की आशंका
अगले 7 दिनों तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में 3 से 8 अगस्त तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 6-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.