सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 24 March, 2022 8:50 PM IST

वैसे तो आपने कई तरह की सफल कहानी सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में फलों की ताबड़तोड़ पैदावार कर सबको चौंका दिया है. तो आइये जानते हैं कृषि क्षेत्र से जुड़ी एक और सफल किसान के बारे में.

केरल के तिरूर (Tirur of Kerala) के रहने वाले 50 वर्षीय अब्दुरजाक (Abdurzak) जब 2018 में दुबई से लौटे तो वह घर पर फलों के पेड़ लगाना चाहते थे, लेकिन ये पेड़ आमतौर पर जमीन पर बेहतर उगते हैं और उन्होंने यह महसूस किया कि उनकी छत पर्याप्त नहीं हो सकती है.

अब्दुरजाक यह भी जानते थे कि वह इन सभी फलदार पेड़ों (Fruit Trees) को घर के बागवानों की तरह बैगों (Bag Planting & Growing) में भी उगाया जा सकता हैं. ऐसे किसान जो कुछ करने की चाह रखते हों, उन्हें कभी विफलता का सामना नहीं करना पड़ता है. और यही वजह है कि उन्होंने प्लास्टिक के ड्रमों में पेड़ उगाने (Farming in Plastic Drums) का फैसला किया. नतीजन, आज इनके पास 250 पेड़ों का एक फलों का बाग है.

बैग फार्मिंग हुई सफल (Bag farming was successful)

दुबई में लगभग 30 साल बिताने के बाद, अब्दुरजाक केरल में अपने घर लौट आये थे. अब्दुरजाक  का कहना है कि उन्हें हमेशा पेड़ लगाना पसंद था, विशेष रूप से फल देने वाले, और जब भी वह काम से घर आते तो अपने घर में कई पौधे लगाते थे और अपने फलों को उगाते थे.

अब्दुराज़क का कहना है कि “लेकिन जब मैंने जमीन पर पेड़ लगाए, तो पर्याप्त धूप की अनुपलब्धता के कारण वे अच्छी तरह से विकसित नहीं हुए. इसलिए, मैंने उन्हें छत पर लगाने की कोशिश करने का फैसला किया था".

थाईलैंड से हुए प्रेरित (Inspired by Thailand)

उनका कहना है कि लगभग तीन दशकों तक फलों के साथ काम करने के उनके अनुभव ने उन्हें दुनियाभर में विभिन्न किस्मों (Fruit Varieties) को उगाने के दायरे को समझने में मदद की है. यहां तक कि उन्हें प्लास्टिक ड्रम पर उगाने का विचार थाईलैंड के एक फलों के खेत को देखते हुए आया था.

उन्होंने आगे कहा “इस पद्धति को उर्वरकों के श्रम और अपव्यय (Labor and wastage) को कम करने के लिए अनुकूलित किया गया था. जब हम इन पेड़ों को जमीन पर लगाते हैं, तो लगभग 75% उर्वरक बर्बाद हो जाता है, क्योंकि यह पानी के साथ भूमिगत हो जाता है. यह अवशोषित होने के लिए केवल 25% छोड़ देता है. इसलिए, प्लास्टिक ड्रम में पौधों को उगाने की विधि उनके विकास को प्रोत्साहित करती है”.

अब्दुराज़क पानी का परीक्षण (Testing of Water) करना चाहता था, इसलिए उन्होंने पहले प्लास्टिक की बाल्टियों में कुछ पेड़ लगाने का फैसला किया था. इस पर उनका कहना है कि “मैंने पेंट की बाल्टियां लीं, उन्हें मिट्टी से भर दिया और यह जांचने के लिए लगाया कि क्या यह विधि हमारी जलवायु परिस्थितियों में काम करेगी या नहीं. इसलिए मैंने कबाड़ की दुकानों से इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक ड्रम खरीदे और उनमें पेड़ उगाना शुरू कर दिया और एक ड्रम की कीमत लगभग 700 रुपये है".

अब्दु कहते हैं कि “मैं इस विधि का सुझाव तभी दूंगा जब किसी को फलों के पेड़ उगाने का शौक हो और उन्हें व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं उगाना हो. यदि आप इस तरह से फलों के पेड़ उगाते हैं, तो आप अपने और अपने परिवार के लिए पर्याप्त उपज प्राप्त कर सकते हैं".

रजाक के फलों के बाग में वर्तमान में भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ थाईलैंड, पाकिस्तान, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लगभग 250 फलों के पेड़ हैं. यह आगे कहते हैं कि “मैं ज्यादातर विदेशी किस्मों (Exotic Varieties) को ऑनलाइन खरीदता हूं. कोलकाता स्थित एक एजेंसी है जिसके माध्यम से मैं विभिन्न प्रकार के आमों का स्रोत बनाता हूं".

English Summary: Tremendous technology to produce bumper in 50 drums, know its specialties
Published on: 24 March 2022, 05:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now