सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 11 May, 2022 11:56 AM IST
PVC पाइपों में सब्जियों को उगाने (Vegetable Farming) का तरीका

हर किसी का कुछ ना कुछ शौक तो जरूर होता है. लेकिन कुछ लोग अपने शौक को पर्याप्त साधन ना मिलने के कारण मार देते है. लेकिन आज हम आपको ऐसी एक कहानी के बारे में बताएंगे. जिन्होंने अपनी मेहनत (Successful Woman) के बल पर कम जगह में सब्जियां उगाने के अपने शौक को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन तरीका खोजा है.

जी हां आज हम आपको बिहार के छपरा जिले की रहने वाली सुनीता प्रसाद के PVC पाइपों में सब्जियों को उगाने (Vegetable Farming) के तरीके के बारे में बताने जा रहे है.

ऐसे मिला सब्जी उगाने का आईडिया

सब्जियां उगाने का शौक हर किसी को होता है. लेकिन कम जगह के कारण लोग अपने शौक को मार देते है. बिहार की सुनीता ने अपने इस सपनों को पूरा करने के लिए एक नया और अनोखा तरीका खोज निकाला है. जिसमें वह कम स्थान पर कई तरह की सब्जियों को उगा रही है.

आपको बता दें कि सुनीता को शुरुआत से ही सब्जियों को उगाने का शौक है. सुनीता बताती है कि, मेरे घर में कोई भी बर्तन जब खराब या टूट जाता था, तो मैं उसमें सब्जी का कोई ना कोई पौधा लगा देती थी. लेकिन सुनीता के घर में भी कम जगह होने के कारण वह अधिक सब्जियों को नहीं उगा पाती थी. जिससे वह बहुत दुखी होती थी. लेकिन एक दिन जब वह कबाड़ी वाले को घर का पुराना सामान बेच रही थी, तो उसकी नजर बेकार पड़ी साइकिल पर रखे एक पाइप पर पड़ी. उसे देखकर उन्हें सब्जियों को नए तरीके से उगाने का आईडिया आया.

बस फिर क्या सुनीता जैसे घर के बर्तन में सब्जियों को उगाती थी. ठीक उसी तरह से पाइपों में सब्जियों को उगाना शुरू कर दी और आज के समय में सुनीता PVC और बांस से बने Vertical Garden में हर एक मौसम की सब्जियों को उगा रही हैं. आप जब भी उनकी छत पर सब्जियों को देखेंगे तो आपको गमले की बजाय PVC पाइप और बांस में सब्जियां दिखाई देंगी.

दूसरों को भी सब्जियों उगाने के लिए किया प्रेरित किया

अपने इस तरीके से सब्जियों को उगाने के लिए सुनीता ने दुसरे लोगों को भी कहा, लेकिन उन्होंने PVC पाइप को महंगा बताकर मना कर दिया. इसलिए सुनिता ने अपनी छत पर बांस से एक vertical garden को तैयार किया. इस विषय में सुनीता का कहना है कि सब्जियों का दोनों ही तरीकों से रिजल्ट काफी अच्छा आ रहा है.

कितना आएगा खर्च  (how much will it cost)

भारतीय बाजार में एक 5 फुट के दो PVC पाइप की कीमत 1000 रुपए है. इस पाइप में आप सरलता से कई तरह की सब्जियों को उगा सकते हैं. इस विषय में सुनीता का कहना है कि 10 से 20 रूपए के एक बांस को चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसे चारो ओर से प्लास्टिक कवर कर दें. इस तैयारी में एक पाइप के लिए आपकी लागत कम से कम 35 से 40 रुपए तक होंगी. अगर आप इस तरीकों को अपनी छत या बालकनी में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 फुट लंबे पाइप की जरूरत पड़ेगी. जिसमें आप कई तरह की सब्जियों को आसानी से उगा सकते हैं. वो भी कम जगह और कम समय में.

PVC पाइप में पौधे लगाने की बेहतरीन तकनीक

  • इस तकनीक के लिए आपको एक पाइप की जरूरत होगी और फिर इसमें अपने हिसाब से कट्स लगाए. जिसमें आप अपनी सब्जियों के लिए बीज या पौधों को सरलता से लगा सके.

  • इसके बाद इन सभी कट्स में वर्मीकम्पोस्ट और मिट्टी को डालें.

  • पानी को सब्जियों तक पहुंचाने के लिए पाइप के बीच में डालें. जिससे धीरे-धीरे पानी सभी सब्जियों में आसानी से पहुंच जाएगा. ऐसा करने से पाइप में पानी की मात्रा सही तरीके से मिलती रहेगी और उपज भी अच्छी होगी.

  • सब्जियों के लिए खाद, नीम खली व अन्य उर्वरक को ऊपर से ही डाल दें.

  • फिर बाकी सामान्य गमलों की तरह इस पौधे की भी देखभाल वैसे ही करें.

English Summary: This woman from Bihar grew vegetables in a 5-foot PVC pipe, read what was the reason
Published on: 11 May 2022, 12:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now