Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 27 March, 2022 4:10 PM IST

खेती में हर रोज़ किसानों द्वारा एक नयी मिसाल पेश की जा रही है. ऐसे में हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार निवासी असरफ अली (Asraf Ali, resident of Line Bazar of Hathua block) इस बीच सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल,  पपीते की खेती (Papaya Farming) ने इनकी किस्मत पलट कर रख दी है. और नतीजन अब असरफ सालाना 10 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

500 पपीते के पौधों से कि शुरुआत (Starting with 500 Papaya Plants)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असरफ सऊदी (Saudi Arab) में रहते थे. लेकिन एक समय ऐसा आया जहां उन्हें यह लगने लगा कि मुझे अपने देश वापस लौट जाना चाहिए. ऐसे में असरफ ने गोपालगंज (Gopalganj) आकर 500 पपीते के पौधे लगाए.

जिसके बाद उनको एक पौधे से करीब 1 क्विंटल पपीता (Papaya) मिलना शुरू हो गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असरफ सऊदी में हर महीने 80 हजार रुपये कमाते थे. लेकिन अपने देश में वापस आने के बाद पपीते की खेती ने उन्हें जीने का एक नया तरीका सीखा दिया.

पपीते की खेती से रोजगार व मुनाफा (Employment and profit from papaya cultivation)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असरफ का कहना है कि एक पेड़ से दोगुना फल मिलता है, जिससे उनकी आमदनी दोगुनी हो गयी है. खास बात यह है कि उन्होंने कई लोगों को रोजगार (Employment) दिए हैं साथ ही दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हैं.

असरफ का कहना है कि "शादी के दो साल बाद करीब 25 साल की उम्र में वह साल 1992 में पैसों की तंगी और परिवार का भरण-पोषण के हेतु सऊदी गए थे. जिसके बाद वहां उन्हें एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी मिल गई थी. भारतीय करेंसी के हिसाब से वह हर महीने 80 हजार रुपए कमाते थे.

लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें अपने घर पर कुछ करने की इच्छा हुई जिसके बाद उन्होंने पपीते की खेती (Papaya Farming) करने की ठानी और उनकी मेहनत रंग लाई. असरफ 2017 में अपने देश वापस आ गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त से बात की उसने उन्हें पपीते की खेती की सलाह दी.

बता दें कि असरफ ने आधा एकड़ जमीन 8500 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से लीज पर ली थी. फिर उन्होंने बागवानी विभाग से 500 पपीते के पौधे लिए और उन्हें अपनी आधा एकड़ जमीन पर उगाया. असरफ को 80 हज़ार की नौकरी छोड़ खेती करने पर लोगों से कई ताने भी मिले लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किये बैगेर अपनी मेहनत जारी रखी. नतीजन आज वो लाखों रुपये कमा रहे हैं और खुद के मालिक खुद हैं.

असरफ अली का कहना है कि 'भले ही मैंने लंबे समय तक विदेश में काम किया. लेकिन आज जो आराम मिल रहा है, वह 80-90 हजार की आमदनी में नहीं मिल रहा था. आज मैं अकेले दस लाख कमा रहा हूं और अपने परिवार के साथ रह रहा हूं. इस खेती से मैंने दो बेटे और एक बेटी की शादी की. बेटों के लिए भी दुकानें खोली ताकि सभी को रोजगार मिल सके".

English Summary: This person who returned from abroad after leaving a job of 80,000 did wonders, earning a direct profit of 10 lakhs
Published on: 27 March 2022, 04:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now