धान की इस किस्म से किसानों को मिल रहा जबरदस्त फायदा, 110 दिनों में होती है तैयार, प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता 32 क्विंटल तक! बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, किसान गौरव पंवार की मदद को आगे आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, मिलेगा मुआवजा Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 March, 2023 3:01 PM IST
अमेरिका से अपने वतन लौट जैविक फॉर्म किया स्थापित

भारत में कृषि विकास में किसानों के साथ आमजन भी बखूबी साथ दे रहे हैं. इन दिनों लोगों की कृषि के प्रति रूचि बढ़ते ही जा रही है, जिसके चलते लोग अपना व्यावसाय, नौकरी को छोड़कर कृषि में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम ऐसे ही एक दंपत्ति की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अमेरिका में काफी अच्छी नौकरी को त्याग कर वापिस भारत आकर जैविक खेती शुरू की.

विदेश की नौकरी छोड़ भारत में कृषि को अपनाया.

अमेरिका में अपनी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ने वाले तकनीकी विशेषज्ञ अर्पित माहेश्वरी और साक्षी भाटिया ने मध्य प्रदेश में 1.5 एकड़ का प्लॉट खरीदा. फिर वहां पर खेती शुरू की. बता दें कि अर्पित माहेश्वरी ने वर्ष 2010 में आईआईटी बॉम्बे से स्नातक की डिग्री हासिल की, उनका कहना है कि अमेरिका में जीवन के अधिक आयाम नहीं थे, जिस कारण वह प्रकृति से काफी अलग महसूस करते थे, लेकिन अब खेती से जुड़ने के बाद वह फिर से प्रकृति के साथ जुड़ रहे हैं.

साक्षी भाटिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, "हमारा मकसद सिर्फ प्रकृति का पता लगाना और उसमें बहुत समय बिताना था क्योंकि हम इसके लिए तरस रहे थे. वहां हमें पता चला कि मनुष्य किस तरह से पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं. फिर भारत लौटने और प्रकृति के साथ काम करने की गहरी इच्छा थी."

इसलिए दंपत्ति ने 2018 में उज्जैन के बाहरी इलाके में जमीन का एक हिस्सा खरीदा और एक वैकल्पिक जीवन शैली जीने का फैसला किया. इसके बाद माहेश्वरी और भाटिया ने तब पर्माकल्चर और जैविक खेती करनी शुरू की.

खेती के साथ लोगों को भी कर रहे आमंत्रित

भाटिया और महेश्वरी के फार्म में कई तरह के फल और सब्जियां उगाई जा रही हैं. जिससे उनकी अधिकांश जरूरते भी पूरी हो रही हैं. दंपत्ति लोगों को खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने साथ समय बिताने के लिए आमंत्रित भी करते हैं. जिसके चलते कई लोग उनके फार्म में आकर एक सप्ताह से लेकर 10 दिनों तक रहते हैं और खेती के प्रति जागरूक होते हैं.

ये भी पढ़ेंः लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया Startup, मिसाल बना Bihar का MBA मखाना वाला

दंपत्ति मिट्टी के घर में रहते हैं

बता दें कि दंपत्ति ने भारत आकर अपने लिए एक मिट्टी का घर बनाया, उनका कहना था कि यह कार्य सबसे चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि घर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेत और मिट्टी जमीन से ली गई और 45-50 दिनों तक हर दिन मिट्टी को तराशने और उससे दीवारें बनाने का काम किया. अब वह मिट्टी से बने इस घर में ही रहते हैं.

English Summary: The ITI couple left the job in America, came back to their country and set up an organic farm.
Published on: 15 March 2023, 03:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now