राजस्थान के कोटपूतली क्षेत्र के एक किसान परिवार में जन्मे लेखराम यादव आज जैविक खेती के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी सफलता की कहानी न केवल प्रेरक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही दिशा में मेहनत करने से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. हाल ही में लेखराम कृषि जागरण की पहल “ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क” का हिस्सा बनें हैं.
120 एकड़ से 1100 एकड़ तक का सफर
लेखराम ने अपनी खेती की शुरुआत 120 एकड़ ज़मीन से की थी. कड़ी मेहनत, धैर्य और नवाचार के बल पर उन्होंने जैविक खेती का क्षेत्र बढ़ाकर 1100 एकड़ तक कर दिया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
प्रेरणा एक साधारण बातचीत से
कृषि से पहले वे पढ़ाई के दौरान एक लैब में काम कर रहे थे. वहीं एक महिला मैनेजर की बातों से प्रभावित होकर उन्होंने तय किया कि खेती को ही अपना जीवन उद्देश्य बनाएंगे.
यूट्यूब बना खेती का गुरू
शुरुआत में कठिनाइयां आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. यूट्यूब पर जैविक खेती के वीडियो और TCBT तकनीक ने उन्हें नई राह दिखाई.
TCBT और वृक्षायुर्वेद का प्रभाव
ताराचंद बेलजी तकनीक और वृक्षायुर्वेद फार्मूले को अपनाकर उन्होंने फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में जबरदस्त सुधार किया.
खेती में विविधता की मिसाल
वह गेहूं, चना, सरसों, बाजरा, सब्जियां, मसाले और फल उगाते हैं. उनके खेतों की विविधता और उत्पादों की जैविक गुणवत्ता ने उन्हें बाजार में खास पहचान दिलाई.
17 करोड़ का टर्नओवर और नेशनल अवार्ड से सम्मानित
उनकी मेहनत और तकनीकी अपनाने के कारण आज उनका सालाना टर्नओवर 17 करोड़ रुपये से अधिक है, जो उन्हें देश के अग्रणी जैविक किसानों में लाता है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित MFOI अवार्ड्स में नेशनल कैटेगरी में ‘मिलियनेयर ऑर्गेनिक फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड 2024 मिला.
UB Organic India Pvt. Ltd. का निर्माण
लेखराम ने अपना ब्रांड ‘UB Organic India Pvt. Ltd.’ शुरू किया है, जिसके तहत वह अनाज, सब्जियां, मसाले और फल जैसे जैविक उत्पादों की मार्केटिंग कर रहे हैं. यह ब्रांड किसानों के लिए एक प्रेरणा बन चुका है.
नोट: अगर आप भी Global Farmer Business Network (GFBN) का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो आज ही पंजीकरण करें- वेबसाइट
ईमेल: vivek@krishijagran.com , info@krishijagran.com
संपर्क: +91-9891443388