खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 8 August, 2024 2:16 PM IST
गुजरात के सफल किसान धीरेन्द्र देसाई

धीरेन्द्र देसाई गुजरात के भरूच जिले के पनेथा नामक छोटे से गांव के रहने वाले एक सफल किसान है, जो केले की खेती/ Banana Farming कर हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने 1991 में केले की खेती से कृषि कार्यों को करना शुरू किया. वह अच्छी फसल के लिए टिशू कल्चर, ड्रिप सिंचाई और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसी उन्नत तकनीकों से खेती करते हैं. उनके द्वारा किए गए कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीकों को अपनाने के चलते धीरेन्द्र सिंह का नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स/ Magic Book of Records में भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि गुजरात के किसान धीरेन्द्र देसाई को कृषि क्षेत्र में कई सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. ऐसे में आइए इसके द्वारा किए जा रहे केले की खेत की तकनीक और उनके संघर्ष की कहानी के बारे में कृषि जागरण के इस लेख में विस्तार से जानते हैं...

गांव के लिए नया कुछ करने का फैसला

किसान धीरेन्द्र देसाई ने बताया कि मेरा स्कूल 7 किलोमीटर दूर था और किसी भी तरह की परिवहन सुविधा भी नहीं थी. अगर मैं ऐसे ही चलता रहता तो मेरी पूरी ज़िंदगी सिर्फ़ इधर-उधर जाने में ही बर्बाद हो जाती. इसलिए, मैंने गांव के लिए कुछ नया करने का फैसला लिया और अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी में जुड़ गया. उन्होंने बताया कि साल 1991 में केले की खेती से अपनी कृषि यात्रा शुरू की. इसके अलावा उन्होंने रेवा बागायत मंडल किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्थापना की. धीरेनभाई ने बताया, "मैं एफपीओ में एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ था, लेकिन समय के साथ, में मुख्य लेखाकार और फिर संगठन का निदेशक बन गया."

धीरेन्द्र सिर्फ केले की G9 किस्म की करते हैं खेती

धीरेन्द्र की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से आधुनिक तकनीक को अपनाने की उनकी इच्छा को जाता है. उन्होंने टिशू कल्चर, ड्रिप सिंचाई और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाया, जिसमें अकार्बनिक और जैविक पोषक तत्वों का संतुलित 70:30 अनुपात का उपयोग किया गया. वह केले के फूलों को हटाने का भी अभ्यास करते हैं, यह एक ऐसी विधि है जो फंगस और कीटों के हमलों के जोखिम को कम करती है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली उपज सुनिश्चित होती है. इस संदर्भ में उन्होंने कृषि जागरण की टीम को बताया कि "सबसे पहले, मैं थ्रिप्स और कीटों को हटाने के लिए एक इंजेक्शन देता हूं, फिर मैं फूलों को हटाता हूं, जो आवश्यक है, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो सूखा हुआ फूल बह जाएगा और केले पर निशान बन जाएगा. फिर हम गुणवत्ता के लिए छिड़काव का उपयोग करते हैं और फिर बैगिंग और कटाई करते हैं. इस तकनीक ने केले की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है."

धीरेन्द्र केले की G9 किस्म की खेती करते हैं

किसान धीरेन्द्र अपने खेत में सिर्फ केले की G9 किस्म की खेती/ Cultivation of G9 variety of banana करते हैं. केले की यह उन्नत किस्म केले कि अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक उपज देती है. इस किस्म का प्रति पौधा 225-250 फल देता है. धीरेन्द्र भारत के एकमात्र ऐसे किसान हैं जिन्होंने 26 महीनों में ही केले की तीन फसल प्राप्त की है. इससे उन्हें प्रति हेक्टेयर 16.70 लाख रुपये तक की शुद्ध आय हुई है. उनके केले को मध्य पूर्व क्षेत्र में एक अलग ही पहचान मिली है. इसी के चलते उन्होंने अपने गाँव में केले के चिप्स बनाने की इकाई स्थापित की, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए. पनेथा जैसे अधिशेष क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता ने केले की खेती को एक लाभदायक उद्यम बना दिया है.

गुजरात में केले की खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने वाले पहले किसान

किसान धीरेंद्र ने बताया कि साल 2013-14 में पहली बार पांच देशों में केले का निर्यात किया, जो उनके क्षेत्र के किसी किसान द्वारा किया गया पहला अंतरराष्ट्रीय निर्यात था. उन्होंने दुबई, अबू धाबी, ओमान और सऊदी अरब में केले का निर्यात किया और आज भी वह अपने केले की उपज को विदेशों को बाजार में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि वह गुजरात में केले की खेती के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने वाले पहले सफल किसान है. उनकी सफलता की कहानी ने गुजरात भर के हजारों किसानों को प्रेरित किया है. धीरेंद्र भारत भर के किसानों को ऑनलाइन परामर्श भी देते हैं, अपनी विशेषज्ञता साझा करते हैं और छोटे और सीमांत किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी हर एक तरह की मदद करने का प्रयास भी करते रहते हैं.

किसान धीरेंद्र को मिले कई पुरस्कार

गुजरात के धीरेन्द्र देसाई किसान को ' स्वर्गीय गौरी हाई-टेक केला पुरस्कार-2013 ' निर्यात पुरस्कार, जलगांव के जैन इरिगेशन ने उन्हें 51,000 रुपये का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, उन्हें अमित रत्न पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ आत्मा किसान पुरस्कार, उत्कृष्टता पुरस्कार, श्री सरदार पटेल कृषि अनुसंधान पुरस्कार, राष्ट्रीय AIFA पुरस्कार और सतत कृषि पुरस्कार 2024 सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

English Summary: Successful farmer Dhirendra Desai started banana farming G-9 Variety with modern technology annual income is 70 lakhs
Published on: 08 August 2024, 02:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now