खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 4 September, 2024 4:24 PM IST
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रगतिशील किसान मान सिंह गुर्जर

Success Story: प्रगतिशील किसान मान सिंह गुर्जर, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील के ग्राम गरधा, पोस्ट मेछेरा कला के निवासी हैं. मान सिंह गुर्जर पिछले 14 वर्षों से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने खेतों में 7 फुट की लौकी और 30 किलो का तरबूज उगाकर देश के करोड़ों किसानों के लिए मिसाल पेश की है. वे मुख्य रूप से गन्ना, गेहूं, अरहर, धान, चना और मूंग की खेती करते हैं. साथ ही, उन्होंने 600 से अधिक देसी बीजों का संरक्षण किया है, जिसमें 230 धान की किस्में, 160 गेहूं की किस्में, 25 देसी मूंग की किस्में और 18 तूर दाल की किस्में शामिल हैं. इसके अलावा, वे सब्जियों की 150 किस्मों और पपीते की 7 किस्मों का भी संरक्षण कर रहे हैं.

मान सिंह गुर्जर का मानना है कि देशी बीजों का संरक्षण ही किसानों के भविष्य को सुरक्षित रख सकता है. उनका कहना है कि आजकल किसान बाजार से हाइब्रिड बीज खरीदते हैं, जिनमें उन्हें अधिक मात्रा में खाद और कीटनाशक डालने पड़ते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी अपेक्षा के अनुसार उत्पादन नहीं हो पाता. इसके विपरीत, देशी बीजों की खासियत यह है कि इनमें न तो यूरिया की जरूरत होती है और न ही कीटनाशकों की, फिर भी अच्छी फसल और बेहतर उत्पादन मिलता है. यही कारण है कि मान सिंह ने देशी बीजों के उपयोग पर जोर दिया और उनकी खेती को प्राथमिकता दी.

प्रगतिशील किसान मान सिंह गुर्जर

अपनी 15 एकड़ जमीन में से 8 एकड़ पर वे गन्ने की खेती करते हैं और बाकी जमीन पर धान, गेहूं, और मूंग की फसल उगाते हैं. वे गन्ने की उन्नत किस्मों जैसे- 8006, 865, 8605 की खेती करते हैं, जिनसे उन्हें प्रति एकड़ 400 से 500 क्विंटल तक उपज मिलती है. इसके साथ ही, वे चना और सरसों जैसी सहफसलों की भी खेती करते हैं, जिससे उन्हें प्रति एकड़ 8 से 9 क्विंटल चने की उपज भी मिल जाती है.

प्रगतिशील किसान मान सिंह गुर्जर

प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में बताते हुए मान सिंह गुर्जर ने उदाहरण दिया कि वे एक एकड़ गन्ने की फसल से 2 लाख रुपये तक कमा लेते हैं, जबकि प्राकृतिक रूप से उगाया गया चना 80 हजार रुपये तक बिक जाता है. इस प्रकार, उन्हें अच्छा लाभ होता है. उन्होंने यह भी बताया कि वे खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं, जिसमें उनके पास मालवी नस्ल की पांच देसी गायें हैं.

प्राकृतिक खेती का एक और लाभ यह है कि उनकी फसल की बुकिंग पहले ही हो जाती है और कटाई के बाद दोगुनी कीमत पर घर से ही बिक जाती है. जहां रासायनिक खेती का चना 50 रुपये प्रति किलो बिकता है, वहीं प्राकृतिक खेती के चने की बुकिंग 100 रुपये प्रति किलो की दर से हो जाती है. इसी प्रकार, वे गेहूं की बंसी और लोकन किस्में उगाते हैं, जिनसे प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल की उपज मिलती है. उनके अनुसार, खाद और कीटनाशक सब कुछ वे घर पर ही प्राकृतिक तरीके से तैयार करते हैं, और उनकी लागत केवल मजदूरी पर ही आती है.

मान सिंह गुर्जर ने बताया कि प्राकृतिक खेती से उनकी लागत कम और मुनाफा ज्यादा है. इस खेती से वे सालाना 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं. कृषि जागरण के माध्यम से उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे प्राकृतिक खेती अपनाकर शुद्ध अनाज उत्पन्न करें और पर्यावरण का संरक्षण करें. साथ ही, उन्होंने देशी बीजों के संरक्षण पर भी जोर दिया और 'घर का बीज, घर की खाद, और घर का स्वाद' का नारा देते हुए कहा कि किसानों को सेठ के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए खेती करनी चाहिए. उनका मानना है कि प्राकृतिक खेती किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की एक मुहिम है, जिसे हर किसान को अपनाना चाहिए.

English Summary: Success Story: How Man Singh Gurjar Achieved ₹30 Lakhs Annually with Natural Farming
Published on: 04 September 2024, 04:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now