मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 26 October, 2023 5:24 PM IST
धान की पराली से किसान ने कमाए 31 लाख रुपये

धान की कटाई शुरू होते ही पराली की समस्या किसानों और सरकार दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है. आए दिन किसान पराली को खेतों में जलाते हैं और उन पर केस दर्ज होता है. इतना ही नहीं उनको इसके लिए किसानों को हर्जाना भी देना पड़ता है. लेकिन इन सब के बीच पंजाब में लुधियाना जिले के नूरपुर में रहने वाले लॉ ग्रेजुएट हरिंदरजीत सिंह गिल ने जिले में धान की पराली के प्रबंधन से 31 लाख रुपये से अधिक की कमाई करके, आसपास के किसानों के लिए नजीर पेश करने के साथ ही उन किसानों को आमदनी का रास्ता दिखाया है जो किसान अभी भी पराली जलाने का सहारा ले रहे हैं.

द ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रगतिशील किसान ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस सीजन में धान की कटाई के बाद अपने खेतों में बचे लगभग 17,000 क्विंटल धान की पराली की गांठें बनाने के लिए 5 लाख रुपये का एक सेकेंड-हैंड चौकोर बेलर और 5 लाख रुपये का रैक खरीदा है.

धान की पराली से किसान ने कमाए 31.45 लाख रुपये

किसान ने बताया, "मैंने धान की पराली से 31.45 लाख रुपये कमाने के लिए उन्हें 185 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पेपर मिलों को बेच दिया." अपने सफल पराली प्रबंधन से उत्साहित, 45 वर्षीय किसान ने अब अपने पराली प्रबंधन बिजनेस को और बड़ा करने की योजना बनाई है. एक बेलर और दो ट्रॉलियों की लागत 11 लाख रुपये थी और सभी खर्चों को पूरा करने के बाद, उन्होंने 20.45 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

वहीं, गिल ने अपने पराली प्रबंधन व्यवसाय को और विस्तारित करने के लिए 40 लाख रुपये के दो रेक के साथ एक और गोल बेलर और 17 लाख रुपये के रेक के साथ एक वर्गाकार बेलर खरीदते हुए कहा, “इसके अलावा, बेलर और दो ट्रॉलियां मेरे पास हैं.” उन्होंने कहा, "अब, हम दो वर्गाकार बेलरों की मदद से 500 टन गोल गांठें और 400 टन वर्गाकार गांठें बनाने की योजना बना रहे हैं."

गिल 52 एकड़ में करते हैं खेती

मालूम हो कि मौजूदा वक्त में गिल 52 एकड़ में खेती करते हैं, जिसमें से उन्होंने 30 एकड़ में धान की खेती की थी, जबकि 10 एकड़ में अमरूद और पीयर यानी नाशपाती के बाग लगाए थे, इसके अलावा, बाकी 12 एकड़ में चिनार के पौधे लगाए थे.

ये भी पढ़ें: मोती पालन के इस सरल तरीके से होगी दोगुनी कमाई, जानें पूरी विधि और लाभ

गेहूं की खेती के लिए करते हैं हैप्पी सीडर का उपयोग

उन्होंने बताया, “मैंने पिछले सात वर्षों से धान या गेहूं का पराली नहीं जलाया है और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी सीडर का उपयोग कर रहा हूं.” किसान ने कहा, “फसल उत्पादन तब से बढ़ गया है जब से उन्होंने खेतों में पराली जलाना बंद कर दिया है. इस वर्ष उन्होंने अपनी 30 एकड़ भूमि से 900 क्विंटल धान का उत्पादन किया है. पिछले दो सालों से मुझे ऐसा करते हुए देखकर, मेरे गांव और आसपास के कई किसानों ने भी यही प्रथा अपनानी शुरू कर दी है."

English Summary: Punjab farmers earn Rs 31 lakh from paddy straw how to convert stubble source of income for farmers
Published on: 26 October 2023, 05:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now