भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि एक अहम भूमिका निभा रहा है. देश की लगभग आधी आबादी कृषि क्षेत्र में कार्यरत है. सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण किसान केवल पारंपरिक खेती तक ही सीमित रह जाते हैं. ऐसे ही आज हम नीलोखेड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी से जुड़े प्रगतिशील किसान रोशन लाल की सफलता की कहानी साझा करने जा रहे हैं, जिनहोंने नीलोखेड़ी एफपीओ के मार्गदर्शन से खेती में सफलता हासिल की है. अब वह मात्र एक सीजन में एक फसल से 2 लाख रुपए प्रति एकड़ की कमाई कर रहे हैं.
प्रगतिशील किसान रोशन लाल
रोशन लाल गांव तखाना, जिला- करनाल के मूल निवासी हैं. वह रबी सीजन में करेला, टमाटर, भिन्डी तथा खरीफ में प्याज इत्यादि सब्जियों की खेती कर रहे हैं. कृषि जागरण से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2016 से नीलोखेड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी (निफ्को) लिमिटेड के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वह बताते हैं कि निफ्को के अध्यक्ष डॉ सरदार सिंह का उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा कथनानुसार सभी कार्यों को अपनी खेती में अपनाते हैं और अन्य कृषकों को भी इसकी जानकारी देते हैं.
रोशन लाल पहले फसलों के लिए खेतों में 3-4 बैंग DAP व 3 से 4 बैंग यूरिया, जिंक तथा अन्य खादों / उर्वरकों का उपयोग करते थे, मगर अब एफपीओ के सहायता के वह हर बार मिट्टी की जांच करवा रहे हैं, जिससे उनके खाद व उर्वरकों से 8-10 हजार तथा पेस्टीसाइड्स से 15-20 हजार रुपये प्रति एकड़ अर्थात् निफ्को की सलाह मानने पर 25-30 हजार रुपये प्रति एकड़ की बचत हो रही है. इसके अलावा वह बताते हैं कि नीलोखेड़ी फार्मर्स प्रोड्यूसर से उन्हें सालाना 1000 रुपए के बायो पेस्टीसाइड या बीज निःशुल्क प्राप्त होते हैं.
नीलोखेड़ी से जुड़ने के बाद रोशन लाल को प्रदेश के अलग-अलग राज्यों के कृषि विश्वविद्यालय में भ्रमण का मौका मिल रहा है, जिससे उन्हें खेती बाड़ी में नई तकनीकों की जानकारी मिलती है और फिर वह उसे अपनाकर अपनी फसलों में उपयोग कर रहे हैं
ये भी पढ़ेंः किसान महिपाल खेती से पा रहे अधिक मुनाफ़ा, जानिए लखपति बनने की कहानी
अच्छा हो रहा मुनाफा
रोशन लाल बताते हैं कि उन्हें इस बार खरीफ सीजन में केवल प्याज के उत्पादन से 2 लाख रुपए प्रति एकड़ की कमाई हुई है. इसके अलावा वह अपने एफफीओ के लिए लहसुन व भिन्डी के बीज तैयार करते हैं. जिससे 20 से 25 प्रतिशत बाजार भाव की अपेक्षा अधिक आमदनी प्राप्त हो रही है. इसके संचालक डॉ. सरदार सिंह हैं. इस एफ.पी.ओ. से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान भाई मोबाइल नंबर-9588581421 पर संपर्क कर सकते हैं.