हिमाचल प्रदेश के इस किसान ने प्राकृतिक खेती की शुरुआत की. और आज उनकी कमाई लाखों में हो रही है. किसान नवदीप सिंह ने बताया कि उनका परिवार पारंपरिक तरीके से खेती करता था. इस दौरान उनका संपर्क राज्य के एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी के एक अधिकारी से हुई, जिन्होंने इस बदलते वैज्ञानिक युग में उनको प्राकृतिक खेती के बारे में बताया.
प्राकृतिक खेती का तरीका
किसान नवदीप सिंह ने प्राकृतिक खेती के सभी गुण सीखे. इसके बाद वह खेती की तकनीक का बारीकी से इस्तेमाल कर अपने 25 बीघा की जमीन में नए तरह की खेती करना शुरू किया. नवदीप ने सबसे पहले खेत में हरी सब्जियों की खेती शुरु की और इसका अच्छा परिणाम आने पर अन्य नई सब्जियों का भी उत्पादन करना शुरु कर किया. उनके इस काम से गांव की काफी महिलाओं को रोजगार मिला है. वह अन्य ग्रामीण किसानों को भी इस खेती के बारे में सलाह देते हैं.
कौन-कौन सी उगाते हैं सब्जियां
नवदीप प्राकृतिक खेती में सभी प्रकार की सब्जियां उगाते हैं. वह मौसम के अनुसार टमाटर, आलू, पालक, बैंगन, शिमला मिर्च, मिर्च, लहसून और गोभी जैसी तमाम प्रकार की सब्जियों को उगाते हैं. उनको कोरोना के समय में खेती की शुरुआत करने में काफी प्रोत्साहन मिला. इसके लिए वह सबसे ज्यादा आभार अपने परिवार वालों को करते हैं.
देसी खाद का इस्तेमाल
नवदीप द्वारा उगाई जाने वाली सभी प्रकार की सब्जियों में देसी खाद का इस्तेमाल किया जाता है. वह सब्जियों में खाद के तौर पर गाय के गोबर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वह नीम से बीज और पत्तियों से तैयार देसी खाद का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: नगदी फसल ने बदली इस किसान की किस्मत, सूने कहानी उसकी जुब़ानी
कमाई
प्राकृतिक तरीके से उगाई जाने वाली सभी प्रकार की सब्जियों की मांग बाजार में बहुत ज्यादा होती है. नवदीप बताते हैं कि वह हर साल इन सब्जियों की बिक्री कर आराम से 8 से 10 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.