नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 3 December, 2021 5:09 PM IST
Fish Farming

"जहां भी देखो पानी, वहां पालो मछली रानी"- कुछ ऐसा ही झारखंड (Jharkhand) में देखने को मिला है. दरअसल, झारखंड कोयलों (Coal Mines) का गढ़ कहलाया जाता है. इसके साथ यहां के किसान मछली पालन (Fish Farming) भी करते है, जिससे इनकी जीविका चलती है. लेकिन चौकानें वाले ख़बर यह है कि कोई कोयले की खदान में मछली पालन (Fish Farming in Coal Mines) कैसे कर सकता है.

जी हां, झारखंड के रामगढ़ (Ramgad, Jharkhand) के युवाओं ने सफलतापूर्वक कोयले की खदानों में मछली पालन कर अपनी आय (Income) का बेहतर श्रोत बना लिया है. बता दें कि यहां के युवा किसानों ने सीसीएल (CCL) की खुली खदानों में ये कार्य शुरू किया है. इन खदानों में कोयला निकालने जाने के बाद इसको खाली छोड़ दिया जाता है और सालों तक यूंही जलभराव के साथ पड़ी रहती है.

अब ऐसे में यहां के युवा किसानों ने सोचा की इसका इस्तेमाल मछली पालन (Fish Farming) में अधिक से अधिक किया जा सकता है. उनके लिए ये आय का बेहतर मौका भी है, लेकिन यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी इस तरह का प्रयोग झारखंड के निवासी शशिकांत द्वारा किया जा चुका है. तो आइये कोयले की खदान में मछली पालन करने के बारे में जानते हैं. 

साल 2010 में शुरू हुआ मछली पालन

कुजू स्थित आरा कोलपिट ओपन माइन (Ara Colpit Open Mine at Kuju) में मछुआरे शशिकांत ने बताया कि साल 2010 में उन्होंने मछली पकड़ना शुरू किया था.

इसके लिए उन्होंने कुजू मत्स्य पालन स्वावलंबी सहायक सहकारी समिति (Kuju Fisheries Self-supporting Subsidiary Cooperative Society) का गठन किया और अपने सदस्यों के साथ खुली खदान में मछली पकड़ना शुरू किया. उन्होंने अपनी पूंजी लगाकर यहां मछली पकड़ना शुरू किया, साथ ही घर के पास पानी का अच्छा स्रोत होने के कारण उन्होंने मछली पालन करने का विचार किया. इसके बाद 2012 में वो रांची में आयोजित प्रदर्शनी में अपनी मछली लेकर आए, जहां उन्हें इनाम के तौर पर एक पिंजरा भी मिला.

केज कल्चर हुई से शुरुआत ( Started with Cage Culture)

शशिकांत ने बताया कि उन्होंने साल 2012 के बाद केज कल्चर और ओपन फिश फार्मिंग करना शुरू किया था. अब सीजन में प्रतिदिन छह क्विंटल मछली का उत्पादन होता है. शशिकांत ने कहा कि हम जिला मत्स्य विभाग के आभारी हैं कि उन्होंने हमारा साथ दिया जिससे हमारा सपना साकार हुआ. मत्स्य विभाग ने 3 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पानी से भरे एक कोयले के गड्ढे में एक पिंजरा स्थापित किया. शशिकांत अपने तालाब में तिलापिया और पंगा मछली पालते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी मदद से उन्हें और पिंजड़े उपलब्ध करा दिए जाएं तो उनका उत्पादन 100 टन तक पहुंच सकता है.

250 फीट गहरी खदान (250 feet deep mine)

झारखंड में कोयले की खदान 200-250 फीट की करीब होती है, जिसमें सालभर पानी रहता है. यहां पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर है, क्योंकि यहां से पानी की आपूर्ति भी की जाती है. पानी की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण वे यहां अच्छा मछली पालन किया जा सकता है. बता दें कि खुले में मछली पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि मछली 25 फीट से ज्यादा गहराई तक नहीं जाती है. इसलिए 15 फीट की गिलनेट लगाकर मछली पकड़ना आसान हो जाता है.

मछली उत्पादन बढ़ेगा (Fish production will increase)

रामगढ़ जिले के मत्स्य विस्तार अधिकारी धनराज कापसे ने कहा कि रामगढ़ जिले में सिर्फ 100 खदानें हैं, जहां साल भर पानी भरा रहता है. यदि इन सभी में मछली पालन अच्छी तरह से किया जाए तो प्रत्येक खदान से 100-200 टन तक उत्पादन लिया जा सकता है.

इस तरह 20000 टन मछली का उत्पादन सिर्फ रामगढ़ जिले से ही हो सकता है. इससे इन खाली पड़ी खदानों का सदुपयोग होगा और साथ ही यहां के किसानों का रोजगार भी चल सकेगा.

English Summary: Machli Palan: Do fish farming in coal mines, earn big money
Published on: 03 December 2021, 05:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now