नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 10 February, 2023 2:45 PM IST
मछली पालन ने बदली किस्मत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले युवा किसान ने अपनी आधुनिक तकनीक और संसाधनों की बदौलत परंपरागत खेती के बजाए मछली पालन का ऐसा मॉडल फार्म बनाया है, जो साल भर में उनकी एक अच्छी आय का जरिया बन गया. जय कुमार सिंह पेशे से टीचर हैं और उन्होंने मछली पालन का व्यवसाय शुरु किया, जिससे वह हर वर्ष लगभग 2 करोड़ रुपये तक का सालाना कारोबार करते हैं.

जय सिंह ने लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले फार्म पर अपना यह कारोबार शुरु किया. उन्होंने बताया कि धान और गेहूं की पारंपरिक खेती की तुलना में मछली पालन और बागवानी से 10 गुना ज्यादा लाभ हो रहा है. 

नई तकनीक की मदद से बढ़ी पैदावार 

जय सिंह ने बताया कि वह बीते 15 सालों से मछली पालन के काम में लगे हैं. पहले वह पारंपरिक तरीके से मछली पालन करते थे. इससे शुरू में तो लाभ हुआ लेकिन जल्द ही लाभ में गिरावट भी आने लगी थी. उन्होंने बताया कि 2013 में बाहरी राज्यों की मछली और विदेशी मछलियों के पालन की शुरुआत की. देसी मछलियों की तुलना में विदेशी मछलियां संवेदनशील होने कारण इनके पालन-पोषण के लिए उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया.

उन्होंने मछलियों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्लांट, साफ पानी के लिए वॉटर प्यूरीफायर और पानी में हलचल पैदा करने के लिए वॉटर मिक्सर जैसी अत्याधुनिक मशीनों को लगाया. इतना ही नहीं विदेशी मछलियों में सिल्वर, नैनी और चाइना की देखभाल के लिए जय सिंह ने सीमेंट के खास किस्म के वॉटर टैंक भी बनवाए हैं. उन्होंने बताया कि तकनीक को सहारा बनाने के बाद ही, सही मायने में उनके लिए मछली पालन मुनाफे का सौदा बना.

आंध्र प्रदेश की मछली

जय सिंह ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश में पाली जाने वाली 'फंगास' नामक मछली मंगाई थी. पैदावार के लिहाज से इसे बेहतर माना जाता है, लेकिन फंगास को कानपुर की आबो हवा कुछ ज्यादा ही भा गई. वह बताते हैं कि पहले साल में ही इस मछली की उम्मीद से ज्यादा पैदावार हुई थी. इस इलाके के लोगों की जुबान पर फंगास के स्वाद का जादू ऐसा चढ़ा कि इसकी खपत स्थानीय बाजार में भी अच्छी कीमत पर होने लगी.

उन्होंने बताया कि वह अपने फार्म में 15 हेक्टेयर जमीन पर मछली पालन कर रहे हैं. इसमें लगभग 2 हेक्टेयर में फंगास और लगभग 7 हेक्टेयर में विदेशी नस्ल की मछली नैनी, सिल्वर और चाइना का पालन कर रहे हैं. अन्य तालाबों में देसी नस्ल की रोहू, कतला और ग्रास का भी पालन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आज वह अपने कुनबे की लगभग 15 हेक्टेयर जमीन पर केवल मछली पालन कर रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि अब पूरे परिवार ने इस काम को अपने पेशे के रूप में अपना लिया है. इसका पूरे इलाके में भी सकारात्मक संदेश गया है और स्थानीय लोग अब अपने खेत पर तालाब बनाकर मछली पालन, पशुपालन एवं खेती जैसे अन्य विकल्पों को अपनाने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः मछली पालन में जरूरी है जाल चलाना, जानिए इसके लाभ और प्रक्रिया

अगला कदम है बागवानी

जय सिंह का कहना है कि फलों की सभी हाइब्रिड प्रजातियों के पेड़ों में 3 साल के भीतर ही फलोत्पादन होने लगा है. उनके बाग के फल कानपुर की मंडी में ही बिक जाते हैं और इससे परिवार की लगभग 10 लाख रुपये सालाना अतिरिक्त आय होने लगी है. जबकि मछली पालन से लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये की सालाना पारिवारिक आय होती है.

English Summary: Fish farming changed fortunes of a farmer earns Rs 2 crore annually
Published on: 10 February 2023, 02:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now