फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 19 April, 2023 2:09 PM IST
Daily Income Model

हरियाणा के किसान ने एक तरकीब निकाली है जो महीनों का इंतजार नहीं कराती बल्कि रोजाना मुनाफा देती है तभी इसे ‘डेली इनकम मॉडल’ नाम दिया गया है. हरियाणा के हिसार स्थित गांव तलवंडी रुक्का के रहने वाले 60 साल के सुरेश गोयल पिछले 7 सालों से ‘डेली इनकम मॉडल’ से खेती और बागवानी कर रहे हैं.

हैरानी की बात यह है कि सुरेश किसी किसान परिवार से नहीं हैं बल्कि उन्होंने 32 सालों तक भारत के बड़े शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद आदि में ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस चलाया फिर 2013 में अपना व्यवसाय बच्चों को सौंपकर गांव की तरफ रुख किया. जहां उन्होंने खेती किसानी सीखी. 

डेली इनकम मॉडल- किसान सुरेश बताते हैं कि फलों के पेड़ लगाने से शुरुआत की और फलों के पेड़ों के बीच में एक उचित दूरी रखी. उनके बाग में अमरुद, मौसमी, निम्बू, कीनू, चीकू, आंवला, जामुन, आलूबुखारा, आडू, जामुन, अनार, बब्बूगोशा, लीची, सेब, नारंगी, एप्पल बेर जैसे फलों के 15 सौ पेड़ हैं. उन्होंने अलग-अलग तरह के पेड़ लगाए ताकि उपज लेने के लिए ज्यादा इंतज़ार न करना पड़े. साल के अलग-अलग मौसम में अलग-अलग पेड़ों से उपज मिलती है इस तरह उनका कोई भी मौसम बिना फलों की बिक्री के नहीं जाता. फलों के अलावा, सब्जियों से भी फायदा मिलता है. जमीन के एक हिस्से में मौसमी सब्ज़ियां भी लगाते हैं, जिनमें पत्तागोभी, लौकी, आलू, गाजर, खीरा, पेठा, करककड़ी, कद्दू, तोरई, टमाटर, भिंडी आदि शामिल हैं. इस तरह अलग-अलग फल और सब्जी उगाकर वह रोजाना कमाई कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- डिटर्जेंट आधारित खेती से फसल के कीटाणुओं का होगा सफाया, जानें कैसे करें हजारों की कमाई

मल्टी-क्रॉपिंग के फायदे- सुरेश ने बताया कि वह 2 एकड़ की ज़मीन पर वह करीब 10 तरह की सब्ज़ियों की खेती करते हैं. मल्टी-क्रॉपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हर दिन उनके खेत से किसी न किसी सब्जी की उपज आती है और अगर किसी एक सब्ज़ी का दाम कम होता है तो दूसरी का थोड़ा बढ़ता है। इसके अलावा वह कभी भी अपनी सब्ज़ियों को सब्ज़ी-मंडी में नहीं बेचते, बल्कि सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. क्योंकि शहर तक सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ियां पहुंचाने में खर्च आता है और फिर वहां पर बहुत कम कीमत में सब्ज़ियां खरीदी जाती हैं. इसलिए  उन्होंने अपने बाग में ही सब्ज़ी-मंडी शुरू की. लोगों को यहां कम रेट पर सब्जी दी जाती लेकिन परिवहन खर्च बचने से मुनाफा ही होता है. 

इसके अलावा, उन्होंने दो कामगार रखे हैं जो फल और सब्जियों को गांवों में रेहड़ी पर रखकर बेचते हैं और दिन की कमाई शाम को सुरेश को दे देते हैं. इसे वह ‘डेली इनकम मॉडल,’कहते हैं जिसके ज़रिए वह अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं उनकी सब्ज़ियों और फलों की बिक्री की एक वजह यह भी है कि, वह जैविक खेती करते हैं. उनकी ज़मीन पर उगने वाली हर फसल जैविक तरीकों से पनपती है, इसका स्वाद बिल्कुल ही अलग होता है.

English Summary: Farmers can earn daily from farming, know what is Daily Income Model
Published on: 19 April 2023, 02:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now