किसानों के लिए खुशखबरी! 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा भारी अनुदान, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ी Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सौर ऊर्जा से होगी खेतों की सिंचाई! PM Kusum Yojana में किसानों को मिलेगी 2.66 लाख तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 28 December, 2023 12:47 PM IST
प्रगतिशील किसान कवराज सिंह राठौर.

मौजूदा वक्त में पारंपरिक फसलों की जगह औषधीय फसलों और मसाले की खेती ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है. देश में कई किसान इससे मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताएंगे, जो औषधीय फसलों और मसाले की खेती से सालाना लाखों की कमाई कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं प्रगतिशील किसान कवराज सिंह राठौर की, जो जैसलमेर राजस्थान के रहने वाले हैं.

कवराज सिंह 2010 से खेती करते आ रहे हैं. इनके पास करीब 100 बीघा जमीन है, जिसमें यह रबी और खरीफ दोनों फसलों की खेती करते हैं. किसान कवराज सिंह ने बताया कि रबी में वह जीरा, ईसबगोल, चना, मेथी, अजवाइन और अन्य कई तरह की फसलों की खेती करते हैं. जबकि, खरीफ में वह अपने खेतों में बाजरा, मूंगफली, मूंग आदि फसलों की खेती करते हैं.

किसान कवराज सिंह ने कह,"मैं एक जागरूक किसान हूं. इसलिए मैं अपने खेत की फसल के लिए अच्छे बीजों का चयन खुद करता हूं. इसके लिए वह किसी की भी मदद नहीं लेते हैं. कवराज सिंह का मानना है कि खेती में जितनी लागत कम होगी उतनी ही किसान को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा." उन्होंने आगे कहा कि वह खुद 24 घंटे अपने खेत की देखरेख के लिए खड़े रहते हैं. वह अपने खेत में मजदूरों से काम भी अपने सामने करवाते हैं. अगर उन्हें मजदूरों से भी खेती करवानी पड़ती है, तो इसके लिए भी वह खुद खेत पर जाकर सारी चीजें देखते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति अगर सही रहती है, तो वह कम से कम 3 क्विंटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बाजार में अपनी फसलों के दाम वह खुद ही तय करता हैं. ऐसे में उन्हें 20 से 30 प्रतिशत मार्केट में ज्यादा लाभ मिलता है. किसान कवराज सिंह ने कृषि जागरण को बताया कि वर्तमान में वह 20 बीघा में ईसबगोल, 20 बीघा में जीरे, 10 बीघा में चना, 5 बीघा में मेथी, 10 बीघा में सरसों और 10 बीघा में गेहूं की खेती करते हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: केले और आलू की खेती से किसान अंगद कमा रहे सालाना 40 लाख रुपये तक का मुनाफा, पढ़ें सफलता की कहानी

अगर सालाना लागत और मुनाफे की बात करें तो किसान कवराज सिंह राठौर के अनुसार, वह खेती इस तरह से करते हैं कि उसमें लागत काफी कम आए.इसके लिए वह अपनी खुद का तैयार की हुई खाद खेत में डालते हैं. उन्होंने बातया कि उनके पास गायें हैं, जिसका इस्तेमाल वह सही तरीके से करते हैं. इस तरह से हिसाब लगाया जाए तो कम से कम प्रति बीघा खेती की लागत 1000 रुपये तक आती है. उन्होंने बताया कि खेत की सभी फसलों को मिलाकर कुल लागत करीब 3-4 लाख रुपये तक आती है. वहीं, इनकम की बात करें, तो उन्होंने बताया कि सभी फसलों से सालाना मुनाफा 10 से 15 लाख रुपये होता है.

English Summary: Farmer Kawaraj Singh is earning lakhs annually from the cultivation of spices and medicinal crops
Published on: 28 December 2023, 12:48 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now