Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 4 March, 2022 4:58 PM IST
आधुनिक खेती

देश के किसान अब लाभ कमाने और अपनी आय में वृद्धि करने के लिए अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर अपना रुख करने लगे हैं. आज हम आपके ऐसे ही एक किसान के बारे में बताएंगे. जिसने अपनी परंपरागत खेती को छोड़ आधुनिक खेती को अपनाकर लाखों का मुनाफा आराम से कमा रहा हैं. इस किसान नाम धर्मपाल सिंह ठाकुर है. यह देवास जिले के ग्राम खोखरिया में रहने वाला एक किसान है.

परंपरागत खेती छोड़ की आधुनिक खेती (modern farming instead of traditional farming)

धर्मपाल बताते है, कि जब वह अपनी परंपरागत खेती को करते थे. तो उसमें लागत अधिक लगती थी और आय सीमित थी. इसे उनकी घर की आर्थिक स्थित भी हमेशा खराब बनी रहती थी. अपनी इस परेशानी का हल निकालने के लिए उन्होंने अपने नजदीकी उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया. जहां पर उसे सरकारी की सभी योजनाओं से लेकर खेती के नई-नई तरीकों के बारे में बताया गया है.

धर्मपाल बताते हैं कि चार साल पहले उद्यानिकी विभाग ने उनके वहां उच्च तकनीक से सब्जियों की खेती करने के लिए 4000 वर्ग मीटर में एक बेहतरीन पॉलीहाउस का निर्माण करवाया था. इसी पॉलीहाउस की सहायता से एक साल पहले उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की मदद से गुलाब की खेती करना शुरू किया और 4000 वर्ग मीटर में लगभग 40 हजार तक गुलाब के पौधों की ट्रांसप्लांटिंग करना शुरू कर दिया.

बता दें कि पौधों का ट्रांसप्लांटिंग धर्मपाल ने जून-जुलाई में करना शुरू किया था. जिसे उसे मात्र 10 महीनों में ही करीब 6 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया. वह यह भी बताते है कि इस पूरी फसल में उनका कुल खर्च लगभग 1.50 लाख रुपए तक आया था और वहीं उसका लाभ उन्होंने 4.50 लाख रुपए तक हुआ. इसी प्रकार से उन्होंने अपने खेत में संतरे की भी खेती की और एक अच्छा लाभ कमाया.

वर्तमान समय में धर्मपाल 12 से 15 लाख रुपए तक आसानी से कमा रहे है. इसका पूरा श्रर्य धर्मापल अपने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को देते हैं. अब वह अपने खेत में आधुनिक तरीकों से टमाटर, प्याज, लहसुन, संतरा, सीडलेस खीरा सहित अन्य फसलों का उत्पादन कर एक अच्छा कमाई कर रहे है.

10 लोगों को दिया रोजगार (gave employment to 10 people)

धर्मपाल का यह भी कहना हैं कि जहां पहले वह खुद अपना घर तक नहीं चला पा रहे थे. वहीं अब उन्होंने अपने खेतों में 10 लोगों को रोजगार दिया हुआ है. जो फसलों की देखरेख से लेकर उनकी पैकिंग तक का सभी कामों को ध्यानपूर्वक करते हैं.

कई बार सम्मानित हुए (awarded many times)

आज के समय में धर्मपाल अपने जिले के एक सफल किसान की श्रेणी में जाने जाते है. ये ही नहीं उन्हें सरकार की तरफ से कई सम्मान भी प्राप्त हुए है.

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी खेतों में बेहतरीन तरीकों को अपने से उन्हें सम्मानित किया था. इसके अलावा गणतंत्र दिवस 2022 के समारोह में भी उन्हें सम्मानित किया गया था. 

English Summary: farmer is earning 15 lakhs by adopting new methods in his fields, gave employment to many people
Published on: 04 March 2022, 05:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now