खेती अब सिर्फ़ परम्परागत रूप से इसको करने वाले किसानों तक ही सीमित नहीं रही. आए दिन हो रहे नवाचार ने इस क्षेत्र में नए आयाम क़ायम करने के साथ ही इसे फ़ायदेमंद बिज़नेस की कैटेगरी में ला खड़ा किया है. यही वजह है कि अब युवा और नौकरीपेशा लोग भी इसमें हाथ आज़माने लगे हैं.
आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सपना था कि वो मजिस्ट्रेट बनके प्रशासनिक सेवा में आए, लेकिन अफ़्सोस कि उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी. आज वो खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के कोटा के बीएसएसी व एलएलबी कर चुके विपिन मीणा की. मजिस्ट्रेट बनने का सपना टूटा तो उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल खेती में कर के सफलता के झंडे गाड़े. आज विपिन युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. वो कहते हैं कि आरजेएस की तैयारी कर रहे थे. एक वक़्त बाद उन्होंने खेती का रुख़ किया. इसके लिए उन्होंने केवीके कोटा से पॉलीहाउस और मुनाफ़े वाली खेती के बारे में जानकारी हासिल की. फिर क्या था. उन्होंने तय किया कि वो पॉलीहाउस लगाएंगे. ये साल था 2017. उन्होंने खीरा-ककड़ी लगाकर इसकी शुरुआत की, इससे उन्हें उत्पादन तो अच्छा मिला ही साथ ही कमाई भी बढ़िया हुई.
फ़ायदा देख अगले साल ही उन्होंने दूसरा पॉलीहाउस लगाया. वो कहते हैं कि खीरा-ककड़ी की एक फ़सल से 25 से 30 टन की पैदावार आसानी से हो जाती है जिसे बाज़ार में बेचने पर ₹5 लाख तक मुनाफ़ा मिल जाता है. वो कहते हैं अगर आप खेती पर नौकरी की तरह 10 घंटे का वक़्त देंगे तो इससे अच्छी आमदनी हो सकती है. विपिन खेती के काम में उनकी मदद करने वाले क़रीब 10 लोगों को रोज़गार भी मुहैया करा रहे हैं.
जैविक खाद भी बनाते हैं
विपिन अपने खेत में केंचुए से वर्मीकम्पोस्ट भी बनाते हैं. इसका इस्तेमाल वो अपने खेत में करते हैं जिससे फ़सल अच्छी होती है. बचे हुए खाद को बेचकर भी विपिन इनकम करते हैं.
ये भी पढ़ेंः परंपरागत खेती छोड़ शुरू की बेर की खेती, आज होती है लाखों की कमाई