देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 August, 2023 3:39 PM IST
12 साल के बच्चे को खेती से हुई मोहब्बत

आप सब लोगों ने सफल किसानों की कहानी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने यह सुना है कि 12 साल के बच्चे ने खेती से प्यार किया और अपनी मेहनत के बल पर उसने अपना नाम एक सफल किसान की श्रेणी में शामिल किया. दरअसल, जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं.

वह केरल की इडुक्की का रहने वाला है और यह 12 साल की उम्र का एक छोटा बच्चा है, जिसका नाम अमित के बिजू है. जहां इस आयु में बच्चे खेलते-कूदते रहते हैं और साथ ही पढ़ाई-लिखाई में अपने मन लगाते हैं. लेकिन यह बच्चा बाकी सभी बच्चों से एक दम अलग है. बता दें कि यह खेती से प्यार (love farming) करता है और उसमें अपना करियर भी बनाना चाहता है. इसके चलते यहां के रहने वाले लोग इसे बच्चा किसान भी कहते हैं.

खेती से हुआ प्यार

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बच्चा किसान को कोरोना काल (Corona) के दौरान खेती से प्यार हुआ और उसने अपने प्यारे-प्यारे हाथों से अपने प्यार को पालना शुरू कर दिया. इसे खेत की लगभग सभी तरह की सब्जियों से लेकर फलों तक से प्यार है. अमित को जब भी खाली समय मिलता था, तो वह अपने पुश्तैनी खेत में चला जाता था. बता दें कि अमित का पुश्तैनी खेत लगभग 3 एकड़ तक है, जिसमें लगभग कई तरह के पौधे लगे हुए हैं.

अमित इन सभी पौधों की बहुत ही प्यार के साथ देखभाल करता और उन्हें दुलार-प्यार करता था. वहां के कुछ लोगों का यह कहना है कि वह फसलों से इस तरह से बातें करता है कि मानों की सच में वह किसी इंसान से बात कर रहा है. खेती से प्यार की यह कहानी उसके पूरे शहरे व आस-पास के रहने वाले गांव में भी फैली हुई है.

बेस्ट स्टूडेंट फार्मर अवार्ड से सम्मानित

खेती से प्यार को लेकर अमित को उसकी के स्कूल में बेस्ट स्टूडेंट फार्मर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह पुररस्कार अमित को उस दिन दिया गया था, जिस दिन केरल राज्य में किसान दिवस मनाया गया यानी की 1 अगस्त के दिन ही अमित को बेस्ट स्टूडेंट फार्मर का पुरस्कार दिया गया.

पिता से मिला पूरा सहयोग

खेती के प्रति अमित का इतना लगाव देखते हुए अमित के पिता ने भी उसे सब्जियों की खेती (Cultivation of vegetables) करने के लिए 3 एकड़ खेत में से एक हिस्सा अमित के हवाले कर दिया. इस खेत में अमित ने बीज बोने से लेकर अन्य सभी कार्य जैसे कि फसल की निराई-गुड़ाई व कटाई आदि सभी कार्यों को अपने बल पर बखूबी किया. 

ये भी पढ़ें: वकालत छोड़ शुरू की खेती, पत्नी के नाम पर विकसित की आम की वैरायटी

अमित की कड़ी मेहनत के चलते उसे अपने खेत से गर्मियों की छुट्टी में लगभग 15 किलो लोबिया, 6 किलो बैंगन और 4 किलो बटर बींस के अलावा प्लम, खुबानी और मैंगोस्टीन सहित अन्य बींस, सब्जियों और फलों को प्राप्त किया.

बता दें कि इन सभी सब्जियों को अमित ने बाजार में नहीं बेचा बल्कि उसे अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों को मुफ्त में दे दिया.

English Summary: Children of 12 fell in love with farming, also honored with Best Student Farmer
Published on: 19 August 2023, 03:46 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now