सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 19 February, 2022 3:08 PM IST

दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुखराम वर्मा आज अपने गांव के एक सफल और करोड़पति किसान हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर वो कर दिखा जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सुखराम वर्मा के पास आज 80 एकड़ जमीन, गाड़ी और एक बहुत ही सुंदर बंगला है. उनका साल का टर्नओवर खेती से लगभग 1 करोड़ रुपए से भी अधिक है.

सुखराम वर्मा का प्रारंभिक जीवन (Early life of Sukhram Verma)

सुखराम वर्मा एक निर्धन परिवार से होने के कारण उन्होंने सिर्फ चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की. उनके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. अपने घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए सुखराम वर्मा 14 से 15 साल की आयु में बेमेतरा से रायपुर काम की तलाश में चले गए. उन्हें वहां जैसे भी काम मिला उन्होंने वो किया. सुखराम रायपुर के एक होटल में बर्तन धोने का काम करने लगे. उन्होंने वहां महीनों तक काम किया, लेकिन होटल वाले ने उनके पैसे नहीं दिए. फिर कुछ समय के बाद वह अपने गांव वापस आ गए. वहां उन्होंने बिजली विभाग में कुछ दिन काम किया, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और फिर उन्होंने खेती करने के बारे में विचार किया और अपनी पुरखों की जमीन पर खेती करना शुरू कर दिया. जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक सफल किसान बन गए. सुखराम का कहना है कि खेती को अगर लगन, मेहनत और आधुनिकता के साथ की जाए तो वह किसी उद्योग से कम नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया की मैंने अपनी पुरखों की 6 एकड़ जमीन पर खेती करना शुरू किया था और आज मेरे पास 80 एकड़ जमीन है. किसान सुखराम कहते है कि मैंने कभी भी हार नहीं मानी हमेशा मेहनत की.

सुखराम की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए साल 2012 में छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

यह भी पढ़ेः Mini Israel Village: करोड़पति बन रहे हैं इस गांव के किसान, मिनी इजराइल, हाईटेक खेती के दम पर बदली अपनी किस्मत

एक साथ की दो खेती (two farming together)

किसान सुखराम अपने खेत में फलों के साथ-साथ सब्जियों की भी खेती करते थे. जिससे उन्हें बाजार से अच्छा लाभ प्राप्त होता था. एक बार जब अच्छी आमदनी आना शुरू हो गई, तो उन्होंने अपने खेती की आप-पास के किसानों से भी खेती के लिए जमीन खरीदना शुरू कर दिया. सुखराम दूसरे किसानों को भी अपने खेत में एक साथ दो खेती करने के लिए प्रेरित करते रहते है.

घर के सदस्यों को नहीं करने दी नौकरी (The members of the household were not allowed to do the job)

सुखराम के दो बेटे हैं. दोनों ही अच्छे से पढ़े-लिखे हैं और साथ ही उन दोनों की बहुएं भी पढ़ी-लिखी हैं. उनके पोते ने MSC हॉर्टिकल्चर किया हुआ है. सुखराम का कहना है कि उनके बेटे व पोते को कई बढ़िया नौकरी के लिए ऑफर आए, लेकिन मैंने उन्हें जाने से मना कर दिया. मैं जैसे बाकी सभी किसानों को खेती करने के लिए कहता हूं वैसे ही अपने घर के सभी लोगों को भी कहता हूं. जिस कारण से आज मेरा पुरा परिवार खेती कर रहा है और साथ ही हमारे खेत में लगभग 30 से 40 लोग खेत करते है.

सब्जी-फल में सबसे ज्यादा पैसा (Most money in vegetables and fruits)

किसान सुखराम के मुताबिक, बाकी फसलों के मुकाबले सब्जी-फल में किसानों को सबसे अधिक मुनाफा होता हैं, क्योंकि किसानों को धान में लगभग 25 हजार रुपए एकड़ तक ही लाभ मिलता है. जबकि वहीं सब्जी-फलों में यह लाभ कई गुना उन्हें प्राप्त होता है. सुखराम बताते है कि सब्जियों के दाम रातों-रात दोगने, तीन गुने हो जाते हैं. जिसका किसानों को पूरा लाभ मिलता है. इसलिए मैं ज्यादातर किसानों को सब्जियों की खेती करने की सलाह देता हूं. 

English Summary: Becomes a millionaire who washes dishes in a hotel, started this business on the land of ancestors
Published on: 19 February 2022, 03:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now