नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 3 October, 2017 12:00 AM IST
washing detergent powder

Washing Detergent Powder: बाज़ार में कई प्रकार के वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर देखने को मिलते हैं और यह निश्चित है की इन सबका निर्माण किसी एक फॉर्मूला अर्थात विधि से नहीं किया होगा. अलग-अलग वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर को बनाने में भिन्न-भिन्न फार्मूला और भिन्न भिन्न चीजों का उपयोग संभावित है. लेकिन आज हम आपको वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बनाने की पूरी विधि/Complete Method of Making Washing Detergent Powder लेकर आए है. दरअसल, आज पर हम जो विधि बताने जा रहे हैं, इस विधि का उपयोग घरेलु उद्योग के तौर पर या फिर वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर सम्बन्धी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु किया जा सकता है.

ऐसे में आइए वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बानने की पूरी विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इसे घर पर सरलता से बनाकर बाजार में बैच सके.

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर क्या है/What is Washing Detergent Powder

देखा जाए तो अधिकांश लोग वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर को सर्फ या निरमा के नाम से जानते हैं. यह सफ़ेद रंग का एक पाउडर होता है. जिसे लोगो द्वारा कपड़े धोने के उपयोग में लाया जाता है. ग्रामीण भारत में कुछ लोग इस पाउडर को बर्तन एवं किसी गन्दी जगह जैसे गंदे कमरे इत्यादि को साफ़ करते वक्त भी प्रयोग में लाते हैं.

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर से व्यापार की संभावनाएं/Business Possibilities with Washing Detergent Powder

हालाँकि इंडिया में अन्य देशों के मुकाबले वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर को बहुत कम उपयोग में लाया जाता है. हमारे देश में एक साल में प्रति व्यक्ति द्वारा औसतन लगभग 2.8 किलो पाउडर उपयोग में लाया जाता है. जबकि अन्य देशो जैसे मलेशिया, फिलिपिन्स में यह आंकड़ा 3.7 और अमेरिका में 10 किलो प्रति व्यक्ति है. फिर भी इंडिया की डिटर्जेंट इंडस्ट्री में प्रति वर्ष 7-9% ग्रोथ अपेक्षित है.

2011 के आंकड़ों के अनुसार इंडिया की कुल जनसँख्या का लगभग 68.84% जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवासित है. जिसका साफ़ मतलब होता है, कि इस बिज़नेस के लिए भविष्य में ग्रामीण इलाकों में बहुत संभावना है. क्योकि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण लोगो में सफाई के प्रति विशेष रुझान नहीं है. जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण इलाकों में निवासित जनता सिर्फ साबुन से ही काम चला लेती है. आने वाले समय में जैसे ही ग्रामीण इलाकों में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ेगी. तो उनका वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर और साबुन दोनों को उपयोग में लाना अपेक्षित है.

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर के लिए सामग्री/Ingredients for Washing Detergent Powder

यह फार्मूला विधि 50 किलो पाउडर पर आधारित है. आप अपनी आवश्यकतानुसार इस मात्रा को घटा बढ़ा सकते हैं. यहाँ पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे की यदि हमें 50 किलो पाउडर बनाना हो तो उसके लिए हमें कौन-कौन से INGREDIENTS की कितनी कितनी मात्रा लेनी होगी.

  • 23 किलो IDET-10

  • 18 किलो SODIUM TRIPOLYPHOSPHATE

  • 8 किलो TRONA OR SODA ASH

  • 1 किलो CARBOXYMETHYL CELLULOSE

  • ACID BLUE COLOR POWDER: आवश्यकतानुसार

  • TINOPAL: आवश्यकतानुसार

  • LIQUID DETERGENT OR WATER: आवश्यकतानुसार

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर के लिए उपकरण/Equipment for Washing Detergent Powder

एक मिश्रण को मिक्स करने हेतु बर्तन जिसकी क्षमता 20-25 किलो से कम न हो. यदि आपके पास 20 किलो क्षमता वाला बर्तन है. तो 50 किलो डिटर्जेंट पाउडर आप तीन बार में बना पाएंगे. और यदि 25 किलो वाला है तो यह काम आप दो बार में कर पाएंगे. और इसके अलावा इस मिश्रण को हिलाने के लिए एक मथानी अर्थात ELECTRIC AGITATOR की आवश्यकता होती है.

वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बनाना/Washing Detergent Powder Making

1- इस फोर्मुले में सबसे पहला स्टेप उपर्युक्त दी गई सामग्री IDET-10 को मिश्रण हेतु चुने गए बर्तन में डालना, उसके बाद SODIUM TRIPOLYPHOSPHATE को बर्तन में डालना और साथ में एक व्यक्ति को हिलाने की प्रक्रिया में लगाना . इसी क्रमानुसार अन्य सामग्री TRONA OR SODA ASH, CARBOXYMETHYL CELLULOSE को भी बर्तन में डालना होता है . और ध्यान रहे इस मिश्रण को हिलाते रहने की प्रक्रिया बंद नहीं होनी चाहिए . आपका लक्ष्य इन सब सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करने का होना चाहिए .

2- अब जब आपको लगता है की यह सामग्री एक दुसरे में अच्छी तरह मिलकर एक मिश्रण का रूप ले चुकी हैं . तो अगला स्टेप यह है की आप इस फोर्मुले से बने मिश्रण में ACID BLUE COLOR POWDER और TINOPAL पाउडर भी डाल दें . और हिलाते रहने की क्रिया जारी रखें .

3- मिश्रण को हिलाते रहने की प्रक्रिया को रोके बिना अब इस मिश्रण में हल्का हल्का पानी छिडकें आप चाहें तो किसी LIQUID DETERGENT  का उपयोग भी कर सकते हैं . पानी छिडकते वक़्त या LIQUID DETERGENT का उपयोग करते वक्त बेहद ध्यान देने योग्य बात यह है . की इस मिश्रण की कोई टिक्की सी जमने न पाय.

उपर्युक्त वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि केवल जानकारी और एक आईडिया  देने के लिए है. व्यवसायिक तौर पर वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण लेना, और इसकी व्यवहारिक जानकारी होना ही व्यापार को आगे बढ़ा पायेगा और यह आवश्यक भी है. इसलिए यह उद्द्योग शुरू करने से पहले प्रशिक्षण और इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से अवश्य संपर्क करें . तभी कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को मूर्त रूप और उद्द्योग से कमाई  करने में कामयाब हो पायेगा.

English Summary: Washing Detergent Powder Method
Published on: 03 October 2017, 12:01 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now