गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी से ही अपना घर चलाते हैं और वह इसे ही अपना प्रमुख व्यवसाय मानते हैं. लेकिन गांव में भी कुछ ऐसे बिजनेस किए जा सकते हैं, जिसके लिए व्यक्ति को अधिक पढ़े-लिखे होने की भी जरूरत नहीं है, और न ही इसके लिए उन्हें अधिक निवेश करने की आवश्यकता है. दरअसल, जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, सॉयल टेस्टिंग लैब, मछली पालन और जैविक खाद है. इन पांच बिजनेस को आप अपने गांव में ही रहकर शुरू कर हर महीने लगभग 30,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि इन बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से भी मदद की जाती है.
ऐसे में आइए इन पांच बिजनेस आडिया के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इन्हें अपने गांव में सरलता से शुरू कर सकें.
कम निवेश वाले पांच बिजनेस आइडिया
मधुमक्खी पालन/ Beekeeping - इस बिजनेस से आप कुछ दिनों में हजारों की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, मधुमक्खी के शहद की मांग बाजार में हमेशा ही रहती है और साथ ही इसकी कीमत भी अच्छी होती है. ऐसे में आप इस व्यवसाय को शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ी जगह चाहिए. जहां आप मधुमक्खियों का पालन सही तरह से कर सकें.
बकरी पालन/ Goat Farming - देश और विदेश के बाजार में बकरी के दूध व मांस की मांग हमेशा बनी रहती है. लोगों के द्वारा बकरी के दूध को उच्च दाम पर खरीदा जाता है और वहीं इसके मांस के दाम भी काफी उच्च होते हैं. ऐसे में आप अच्छी नस्ल की बकरी का पालन कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
सॉयल टेस्टिंग लैब/ Soil Testing Lab - गांव में यह बिजनेस काफी अच्छी कमाई वाला होता है. दरअसल, किसानों के द्वारा अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाने के लिए सॉयल टेस्टिंग लैब भेजना पड़ता है, ताकि वह खेत की मिट्टी के अनुसार फसल को लगा सकें. ऐसे में अगर आप अपने गांव में सॉयल टेस्टिंग का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप इसे हर दिन अच्छी कमाई करेंगे. इसकी लैब को बनाने के लिए आप सरकारी मदद भी ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह बिजनेस करने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
मछली पालन/ Fisheries – मछली पालन गांव में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस है. इसे आप अपना खुद का तालाब बनाकर भी शुरू कर सकते हैं या फिर नदी से मछली को पकड़कर बाजार में बेच कर सकते हैं. मछली पालन बिजनेस के लिए सरकारी की तरफ से भी आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं को इस बिजनेस में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: झाड़ू के बिजनेस से कमाएं 30 हजार रुपये, जानें किन सामानों की पढ़ेंगी जरूरत
जैविक खाद/ Organic Fertilizer - आज के दौर में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए कैमिकल्स वाले खाने से बचते हैं. ऐसे में बाजार में उपलब्ध केमिकल खाद की सब्जियों को लोगों के द्वारा कम खरीदा जाता है, जिसके चलते किसान अब अपने खेत में जैविक खाद के इस्तेमाल से अपनी फसलों को उगा रहे हैं, ताकि वह बाजार में इससे अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. वहीं, अगर आप अपने गांव में जैविक खाद की दुकान खोल लेते हैं, तो किसान के साथ आपको भी मुनाफा पहुंचेगा.