Top 3 Village Business Ideas: गांव के ज्यादातर युवा रोजगार के लिए शहर जाकर बिजनेस कर रहे हैं. क्योंकि शहर में बिजनेस के कई बेहतर विकल्प होते हैं. लेकिन देखा जाए तो आज के दौर में गांव में भी अच्छे बिजनेस के विकल्प है. अगर आप भी अपने ही गांव में रहकर अपना खुद का काम करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए गांव के टॉप 3 बिजनेस आइडिया/ Gaon ke Top 3 Business Idea लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप हर महीने नौकरी से कहीं अधिक कमाई कर सकते हैं.
बता दें कि गांव के जिन टॉप 3 बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, वह आटा चक्की का बिजनेस, खुदरा दुकान का बिजनेस और थ्रेशिंग मशीन का बिजनेस है. ऐसे में आइए इन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं...
कम बजट में शुरू होने वाले गांव के टॉप 3 बिजनेस आइडिया/ Top 3 village business ideas to start with low budget
आटा चक्की का बिजनेस/Flour Mill Business
गांव के लोग गेहूं, चावल, दाल को खरीदकर स्टॉक करके रखते हैं. ऐसे में उन्हें कुछ दिनों में आटा पिसवाने की ज़रूरत पड़ती है और इसके लिए वह आटा चक्की की तरफ रूख करते हैं. बस यही आटा चक्की आपको एक अच्छा रोजगार देगी. बता दें कि आजकल आटा चक्की की मांग तेजी से बढ़ रही है. खास बात है कि अगर आप गांव में आटा चक्की लगाते हैं, तो आटे के साथ-साथ बेसन, हल्दी, मिर्ची, मक्का, धनिया आदि भी पीस सकते हैं. गांव में इस बिजनेस को शुरू करके आप रोजाना हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.
थ्रेशिंग मशीन को किराए पर देने का बिजनेस/Threshing Machine Rental Business
अगर आपके पास इतनी पूंजी हैं कि आप ट्रैक्टर, थ्रेशिंग मशीन, बीज बोने की मशीन, सिंचाई की मशीन, खेत जोतने की मशीन में से कोई भी खरीद सकते हैं, तो आपको पैसा कमाने के लिए शहर नहीं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ऐसा इसलिए कि गांव में रहने वाले कई किसानों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह इन सब मशीनों को खरीद पाएं. इस स्थिति में आप इन मशीनों को किराए पर खेतों में काम करने के लिए किसानों को दे सकते हैं. इसे आपको और किसान दोनों को ही लाभ प्राप्त होगा. आपको रोजगार मिल जाएगा और किसान को खेत के काम करने के लिए उचित रेट पर मशीन मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: महिलाएं शुरू करें ये टॉप 2 बिजनेस आइडिया, व्यवसाय के लिए सरकार दे रही लोन
खुदरा दुकान का बिजनेस/Retail Shop Business
गांव में खुदरा दुकान खोलना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. इस बिजनेस से आप कपड़ें की दुकान, किराने की दुकान, नाई की दुकान, सिलाई की दुकान, हार्डवेयर की दुकान आदि खोल सकते हैं. यह काफी अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है. इसके आप गांव में रहकर मिठाई, फल और सब्जी की दुकान भी खोल सकते हैं. ये सभी खुदरा दुकानों के तहत आते हैं. गांव में रहकर इन सभी बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसमें लागत भी काफी कम लगती है.