Dry Fruit Packing Business: आज के युवा नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना सबसे अधिक मुनाफे का सौदा समझते हैं और क्यों न समझें. क्योंकि व्यापार करने से आप नौकरी से अधिक कमाई कर सकते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप कम निवेश में अपने घर से सरलता से शुरू कर सकते हैं.
दरअसल, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह ड्राई फ्रूट पैकिंग का व्यवसाय (Dry Fruit Packing Business) है. तो आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इसे अपने घर से सफलतापूर्वक शुरू कर पाएं.
सबसे पहले जानते है कि ड्राई फ्रूट क्या है
सरल भाषा में कहे तो ड्राई फ्रूट सूखे फल (Dried fruits) होते हैं. यानि कि किशमिश, अंजीर, खजूर, एप्रिकॉट्स और अखरोट भी ड्राई फ्रूट की लिस्ट में शामिल हैं. इन सभी सामग्री में मिनरल्स, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन की मात्रा अच्छी पाई जाती है, जो हमारे सेहत के लिए बेहद लाभदायक होती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश-विदेश के बाजार में ड्राई फ्रूट/Dry Fruit की मांग सालभर बनी ही रहती है. ऐसे में अगर आप इसका व्यापार करते हैं, तो आप कुछ ही महीने में अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं.
ड्राई फ्रूट बिजनेस के लिए इन बातों का रखें ध्यान
-
लाइसेंस एवं पंजीकरण
-
स्थान का चुनाव
-
बाजार से माल खरीदें आदि.
कहां से लाएं ड्राई फ्रूट पैकिंग के लिए रो मटेरियल
इस बिजनेस के रॉ मटेरियल को खरीदने के लिए आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि इसका माल आपको अपने नजदीकी मंडी या फिर बड़े बाजार में जाना होगा. जहां से आपको हर एक तरह के ड्राई-फ्रूट को खरीद लेना है. फिर आपको इन सभी की पैकिंग करके बाजार में या फिर अपने संपर्क के जिम वाले लोगों को अपने बजट के मुताबिक बेचना है.
बिजनेस के लिए लोकेशन
इस बिजनेस के लिए लोकेशन सबसे महत्वपूर्ण होती है. अगर आपका घर जिम व बाजार वाले क्षेत्र में हैं, तो इस व्यवसाय से आप कम समय में ही अधिक लाभ कमा सकते हैं.
ड्राई फ्रूट बिजनेस के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अगर आप ड्राई फ्रूट के बिजनेस/Dry Fruit Business को शुरू करने के लिए बाजार में एक दुकान लेते है, तो इस व्यापार के लिए आपको लाइसेंस लेना होगा. इस कार्य के लिए आपको नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करना होगा. इसके अलावा आप ड्राई फ्रूट बिजनेस के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आपको फूड सेफ्टी के लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. साथ ही अपने बिजनेस के लिए GST लेना होगा.
ड्राई फ्रूट बिजनेस के लिए निवेश
खुद से ड्राई फ्रूट के पैकेट को पैक करने में आपकी लागत 20 से 30 रुपए तक आएगी और जम्मू-कश्मीर या फिर अन्य राज्य से जहां पर ड्राई फ्रूट आपको उचित रेट पर मिल सकें. अगर आप एक दिन में 100 पैकेजिंग से करते हैं, तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. हिसाब लगाया जाए तो आप महीने में 25-30 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं.