इस दिवाली कम लागत में अधिक पैसा कमाने के लिए आप मोमबत्ती निर्माण का कार्य कर सकते हैं. छोटे से इस काम में कम मेहनत और अधिक मुनाफा है. त्यौहारी मौसम में वैसे भी मोमबत्तियों की मांग अपने चर्म सीमा पर है. वैसे मोमबत्ती व्यवसाय से जुड़ने का एक फायदा ये भी है कि इसके लिए आपको कभी भी सर्दी, बारिश, धूप में कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही अधिक लोगों के सहायता की आवश्यक्ता होती है.
मोमबत्ती निर्माण में कच्चा मालः
इस काम को करने के लिए आपको मात्र तीन चीजों की जरूरत है. पहला है सूत दूसर मोम एवं तीसरी मशीन. अब सूत तो आपको आसानी से हर जगह मिल ही जाएगी, रही बात मोम की तो उसके लिए भी खास मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको मोम किसी भी रिफायनरी से आसानी से मिल जाएगा. अब आते हैं मशीन के मुद्दे पर.
इसे बनाने के लिए कई तरह के मशीन आज बाजार में उपलब्ध है. छोटे स्तर पर आप आप घरेलू मशीन ले सकते हैं, जिसकी किमत बहुत 35,000 से शुरू हो जाती है. वैसे आप चाहे तो सामान्य तौर पर बिना किसी मशीन के भी मोमबत्ती बना सकते हैं.
कैसे बनाएं मोमबत्तीः
मोमबत्ती बनाने के लिए सूत के धागों को एक तय लंबाई में काट लें.
किसी भी बर्तन में मोम को सावधानी से तरल अवस्था में आने तक गर्म करें.
अब तरल मोम को मनचाहे सांचे में डाले, जैसा ग्लास, कटोरी आदि.
इसमें सूत का धागा डालें
कुछ घंटों के लिए मोम को तरल से ठोंस होने दें
मोमबत्ती बनाने के बाद –
इसे बनाने के बाद आप अपने निकट की मार्केट में दुकानों से संपर्क कर सकते हैं या इसे बेचने के लिए आप किसी भी गांव, कस्बा, आदि में जा सकते हैं. इसी काम को अच्छी योजना के साथ थोड़ा और कलात्मक ढ़ंग से करने के लिए आप सरकारी संस्थाओं में निशुल्क या बहुत कम पैसों में ट्रेनिंग ले सकते हैं.