देश में हर कोई ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. कई लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन ज्यादा बजट नहीं होने कारण उन्हें नौकरी में ही रहना पड़ता है. ऐसे में हम आपकी मदद करेंगे. आज हम आपको ऐसे चार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बहुत कम बजट में शुरू किया जा सकता है. वहीं, ये बिजनेस आर्थिक रूप से परेशान लोगों की जिंदगी भी बदल सकते हैं. तो, आइए उनपर एक नजर डालें.
ब्रेड बनाने का व्यापार
कम बजट में आप ब्रेड बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए किसी दुकान व हॉल की भी जरुरत नहीं है. इसे घर पर ही लगभग 2500-3000 की लागत से चालू किया जा सकता है. हमारे देश में लगभग सभी घरों में हर रोज ब्रेड की खपत है. लोग सुबह इसे चाय की चुस्की के साथ खाना पसंद करते हैं. इसलिए बाजार में इसकी काफी मांग है. इसे हाथ या मशीन दोनों की मदद से तैयार किया जाता है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. इस बिजनेस में 30-50 प्रतिशत तक मार्जिन है. इस व्यापार से कम से कम महीने में 50-60 हजार की आमदनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- कम निवेश में घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस, होगी अच्छी कमाई !
जानवरों के खाने का आइटम
चाहे गांव हो या शहर कई लोग पशुपालन करते हैं. यह कमाई का बेहतर जरिया होता है. ऐसे में आप जानवरों के खाने का कुछ सामान बनाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इस व्यापार को शुरू करने में ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये का खर्च आएगा. लेकिन इसमें मुनाफा लगभग डबल होता है. इसे घर से भी चालू किया जा सकता है. अगर मार्केटिंग सही हुई तो इससे लाख रुपये तक कमाई हो सकती है.
सजावट का काम
अगर सजावट के काम में आपकी जरा भी दिलचस्पी है तो यह व्यापार आपको बहुत आगे लेकर जा सकता है. आज के समय में लोग अपने घरों व दफ्तरों को विभिन्न तरीके से डेकोरेट कराना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सजावट का बिजनेस आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इसके लिए ज्यादा पैसा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है. दो से तीन हजार रुपये में यह बिजनेस घर से ही शुरू हो सकता है. वहीं, इसमें कमाई की बात करें तो लोग हर प्रोजेक्ट पर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं.
मग प्रिंटिंग का व्यापार
मग पर फोटो आजकल बहुत पॉपुलर हो गया है. इन दिनों कई लोग बर्थडे या एनिवर्सरी पर प्रिंटेड मग गिफ्ट के रूप में देना पसंद कर रहे हैं. दरअसल, मग पर प्रिंटिंग के जरिए किसी भी व्यक्ति की तस्वीर छापी जाती है, जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में केवल छापने वाली मशीन की आवश्यकता होती है. जो 40-50 हजार रुपये के बीच आते हैं. इस बिजनेस को भी घर में शुरू किया जा सकता है. इसमें सीधे डबल का मुनाफा होता है. काम ज्यादा हुआ तो आराम से महीने में लाख रुपये की कमाई हो जाएगी.