कम लागत में अगर आप भी कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो गर्मियों के दिनों में गन्ना-जूस का व्यापार शुरू कर सकते हैं. वैसे तेज गर्मियों का मौसम क्या कभी गन्ने के जूस के बिना निकल सकता है? आपने देखा ही होगा कि इस मौसम में बाहर जाने पर लोगों की पहली पसंद ही गन्ना-जूस होती है. सत्य तो ये है कि इसका सेवन मात्र फैशन ही नहीं शरीर की जरूरत भी है. ऐसे में गन्ने के रस का व्यापार शुरू करना फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में आज हम आपको बताएंगें कि कैसे आप कम से कम लागत में गन्ना-रस का व्यापार शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
जरूरी सामग्री
गन्ने के रस को बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से एक मशीन की जरूरत है. इसके अलावा कुछ छोटी वस्तुएं और भी है, जिसका उपयोग अगर किया जाए तो परिणाम और बेहतर आएगा. उदाहरण के लिए रस को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें नमक, बर्फ, नींबू, पुदीना आदि का उपयोग किया जा सकता है.
रस निकालने के लिए पतीले की जरूरत
गन्ने के रस को एकत्रित करने के लिए एक पतीले की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आप 10-15 शीशे के ग्लास भी खरीद लीजिए.
मशीन का दाम
अब आते हैं सबसे जरूरी बात पर कि रस निकालने वाली मशीन का दाम कितना होगा. गन्ना-रस निकालने के लिए कई तरह की मशीने बाजार में उपलब्ध है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसका चयन कर सकते हैं. आमतौर पर 14 हजार से 20 हजार तक की मशीनों की मांग अधिक होती है.
सही क्षेत्र का चयन
आप गन्ने का रस किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर बहुत आसानी से बेच सकते हैं. किसी मार्केट, स्कूल और कॉलेज जैसा स्थान इसके लिए उपयुक्त है. आप चाहें तो किसी मॉल आदि में भी अपनी दुकान लगा सकते हैं.