Business Idea: आज के दौर में हर कोई अधिक कमाई के लिए अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं. लेकिन बिजनेस में रिस्क और अधिक लागत के चलते लोग इसे नहीं शुरू कर पाते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए है, जिसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 35,000 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा बिजनेस हैं, जो इतने कम बजट में शुरू होंगा और अच्छी मोटी कमाई भी कमाकर देगा. जी हां जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के बिजनेस आइडिया है.
बता दें कि जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, उसे शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है. ऐसे में आइए इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं....
प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जरूरी डिटेल/Important information for Rice Processing Unit
-
1000 वर्ग फुट के शेड होना चाहिए
-
पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर
-
पैडा सेपरेटर
-
पैडी दियूस्कर
-
राइस पॉलिशर
-
ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम
-
एसप्रिरटर
प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में कितना आएगा खर्चा/How Much Will It Cost To Set Up Rice Processing Unit?
प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में कम से कम 3 लाख रुपए का खर्च आता है. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे. कुल मिलाकर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3.5 लाख रुपये का खर्च आता है. लेकिन वही, अगर आप इस बिजनेस के लिए सरकार की मदद लेते हैं, तो इसके लिए आपको करीब 90 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है.
बिजनेस के लिए ऐसे मिलेगा लोन
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री इम्पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपए ही लगाने होंगे. बाकि सरकार की मदद से आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
1 लाख रुपये तक होगी कमाई
इस बिजनेस में मुनाफा आपके ऊपर निर्भर करता है, जैसे कि अगर आप 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं, तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये आएगी. अगर आप सारा माल आगे बेच देते हैं, तो आपकी कुल बिक्री करीब 5.54 लाख रुपये होगी. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए, तो आप 1 लाख रुपये से अधिक कमाई आराम से कर सकते हैं.