Business Idea in Hindi: देश में कई ऐसे लोग होते हैं, जो कि किसी न किसी वजह से अपनी पढ़ाई-लिखाई को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वह हमेशा अपने भविष्य को लेकर परेशान रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल अपना खुद का बिजनेस शुरू कर भी लोग नौकरी से कहीं अधिक मोटी कमाई कर रहे हैं. इसी क्रम में आज हम कम पढ़ें-लिखे युवाओं के लिए टॉप 3 बिजनेस आइडिया/Top 3 Business Ideas लेकर आए हैं, जिसे शुरू करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है.
बता दें कि जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, उसके लिए आपोक हजारों-लाखों रुपये निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस एक बार आपका ये बिजनेस सही से चल जाए तो फिर आपके बिजनेस से जमकर पैसा बरसेगा. आइए इन बिजनेस आइडिया/Business Idea के बारे में विस्तार से जानते हैं...
कम निवेश के टॉप 3 बिजनेस आइडिया/ Top 3 Low Business Ideas
चाय स्टॉल का बिजनेस/Tea business
चाय एक ऐसा प्रसिद्ध पेय पदार्थ हैं, जिसको अधिकतर लोगो पीना पसंद करते हैं. कई लोग लोगो तो सुबह से लेकर शाम तक कई बार चाय पीना पसंद करते हैं. फिर वह चाय घर की हो फिर बाहर की. मगर बाहर चाय पीने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है. ऐसे में आप टी-स्टॉल लगा सकते हैं. इस बिजनेस में ज्यादा पढ़े-लिखे होने की ज़रूरत भी नहीं होती है. आप चाय का स्टाल किसी कार्यालय या बाजार में लगा सकते हैं. इससे आपको रोजाना 5 से 6 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है.
गाड़ी धुलाई सेंटर का बिजनेस/Vehicle Washing Center Business
गाड़ी नई हो या पुरानी, उसकी धुलाई कराना ज़रूरी होता है. अगर आपको गाड़ी धुलाई का थोड़ा बहुत भी काम आता है, तो ऐसे में आपके लिए यह एक बेहतर बिजनेस आइडिया है. अक्सर लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक समेत अन्य गाड़ियों की सफाई कर पाएं. ऐसे में लोग अपनी गाड़ी को धुलवाने के लिए गाड़ी धुलाई सेंटर पर भेजते हैं. यहां गाड़ियों को सर्विस दी जाती है. अगर आप इसकी अच्छी समझ रखते हैं, तो यह बिजनेस बहुच अच्छी कमाई देगा. खास बात है कि इसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता भी नहीं है. बस इस बिजनेस के लिए कुछ पूंजी की आवश्यकता होगी, जिससे आप धुलाई सेंटर खोल सकते हैं. यह बिजनेस आपको हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक का मुनाफ़ा देगा.
ये भी पढ़ें: मसालों के बिजनेस के हर महीने होगी कमाई, कम खर्च में ऐसे करें शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस/Hair styling business
आज के समय में हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस/Hair Staling ka Business बहुत ही तेजी से कमाई का सबसे विकल्प मनता जा रहा है. बालों का स्टाइल न सिर्फ बड़े–बड़े सेलिब्रिटी करवाना पसंद करते हैं, बल्कि आम आदमी भी बहुत नए-नए तरीके से अपने बालों को आकार देते हैं. इसके साथ ही शादी, पार्टी या कोई अन्य अवसर होता है, तो अक्सर सभी महिलाएं और पुरुष अपने बालों को सवारने का काफी शौक रखते हैं. अगर आपको यह कला आती है, तो आप हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. यह आपको काफी अच्छी कमाई देगा.