Dairy Farming: 20 गिर गाय से शुरू किया था डेयरी फार्मिंग बिजनेस, अब सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये, जानें कैसे मिली सफलता मानसून का कहर जारी, भारत के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की पूरी रिपोर्ट VST Tractors ने जून 2024 में बेचे 3128 टिलर्स और 582 ट्रैक्टर्स, पढ़ें पूरी रिपोर्ट Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Black Pepper Farming: किसानों के लिए ‘काला सोना’ है काली मिर्च, यहां जानें कैसे होती है यह लाभकारी खेती
Updated on: 18 May, 2024 2:55 PM IST
कम निवेश में मसालों का बिजनेस करें शुरू (Image Source: Pinterest)

भारतीय व्यंजनों में मसालों का अहम योगदान रहा है. विदेशों में भी भारतीय मसालों का इस्तेमाल खाने में काफी अधिक किया जाता है. देखा जाए तो देश-विदेश के बाजारों में हमेशा भारतीय मसालों की मांग बनी ही रहती है. ऐसे में अगर आप मसालों का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इससे आप हर महीने अच्छी मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं. मसालों का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मसालों की यूनिट लगानी होगी. बता दें कि मसाले के बिजनेस में कम लागत आती हैं और मुनाफा कहीं अधिक होता है. आइए में आइए आज हम अपने इस लेख में मसालों के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इसे कैसे शुरू किया जा सकता है.  

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में लगभग सभी प्रकार के मसालों को उगाया जाता हैं. बता दें कि पहले घरों में ही मसालों को कुटा जाता था लेकिन अब लोगों के पास इतना समय ही नहीं हैं. ऐसे में अगर आप ठीक रेट पर अच्छी क्वालिटी का मसाला उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगे तो आपको बिज़नस में फायदा ही होगा.

मसाले के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन/How to Register for Spice Business

  • आप अपनी मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को छोटे स्तर पर लगायें या बड़े स्तर पर लेकिन इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ेगी. इस बिज़नस के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कुछ इस तरह से हैं-

  • सबसे पहले आपको ROC का रजिस्ट्रेशन करना होगा. छोटे स्केल पर या घर से ही मसाला मैनुफैक्चरिंग शुरु करने पर आप ONE PERSON COMPANY भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

  • आपको लोकल म्युनिसिपल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा.

  • फूड ऑपरेटर लाइसेंस लेना भी आवश्यक है

  • आपको BIS सर्टिफिकेट भी लेना होगा.

  • CFTRI, Mysore ने एक तकनीकी दिशा निर्देश की जानकारी विकसित की है, जो AGMARK की सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक मानी जाती है.

मशीनरी और रौ-मटीरयल/Machinery and Raw-Material

  • मसालों के प्रोडक्शन एरिया के लिए लगभग 75 स्क्वायर फीट के जगह की आवश्यकता होती हैं. पैकिंग एरिया और गोडाउन के लिए 150 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए. मसाले ग्राइंड करने के लिए और उन्हें प्रोसेस करने के लिए सिंपल मशीनरी और उपकरणों की आवश्यकता होती हैं.

  • मसालों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए आपको डिस-इंटीग्रेटर इंस्टॉल कराना होगा. इसके साथ ही स्पाइस ग्राइंडर और पाउच सीलिंग मशीन की भी आवश्यता होगी.

  • मसालों का भार तोलने के लिए वेट मशीन का होना भी आवश्यक हैं. इसके लिए आप पूरी तरह से आटोमेटिक मशीन भी ले सकते हैं. जिसमें ग्राइंडिंग, भार मापना और पैकिंग सब एक प्रोसेस में अपने आप होता रहेगा.

  • कच्चे माल में आपको साबुत हल्दी, साबुत काली मिर्च, साबुत धनिये की जरूरत होगी. जितना अच्छा आपका कच्चा माल होगा उतनी ही अच्छी क्वालिटी आपके प्रोडक्ट की भी होगी.

ये भी पढ़ें: कम निवेश में घर से शुरू करें ये टॉप 3 बिजनेस, हर महीने मिलेगा लाभ!

मसाले बनाने का प्रोसेस/Spice Making Process

मसाले बनाने के प्रोसेस में आपको साबुत मसालों को साफ़ करना फिर उन्हें सुखाना, साफ़ व सूखे हुए मसालों को भूनना और उन्हें छानना आदि को करना होता है. उसके बाद मसालों की पैकिंग का काम किया जाता हैं. फिर मसालों की सफाई मैन्युअली का काम किया जाता है. साबुत मसालों की सफाई में मसालों से कंकर या मिट्टी निकाली जाती हैं. फिर मसालों को धुप में सुखाया जाता है. उसके बाद मसालों को ग्राइंड किया जाता हैं. मसाले ग्राइंड करने की मशीन लगभग 85,000 रुपये में बाजार में मिल जाती है.

English Summary: spice business ideas masalo ka business kaise kare in hindi
Published on: 18 May 2024, 03:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now