खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 26 July, 2024 11:48 AM IST
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया ( Image Source: Canva-AI)

Small Business: आज के समय में महिलाएं सिर्फ घर का ही काम नहीं करती है, बल्कि वे बहार जाकर भी नौकरी कर रही है. ये ही नहीं महिलाएं अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर अच्छी कमाई कर रही है. अगर आप भी आज के समय में अपना बिजनेस शुरू कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के बारे में विचार कर रहे हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसे 5 बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू कर आप हर महीने अच्छी मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं.

जिन बिजनेस आइडिया की हम बात करने जा रहे हैं, वे कम लागत और बिना मशीनरी के शुरू किए जा सकते हैं. ऐसे में आइए इन बिजनेस आइडिया/Business Idea के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती के काम को महिलाएं कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला विकल्प है. इस बिजनेस को 50 हजार की लागत से शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस अगरबत्ती बनाने वाली मशीन खरीदना होगी. ध्यान रहे कि अगरबत्ती बनाने के लिए चारकोल पाउडर, वुड पाउडर रोल, धूप और अन्य सुगन्धित सामग्री का मिश्रण तैयार किया जाता है. इसके बाद अगरबत्ती बनाई जाती है, जिसका उपयोग पूजा-अर्चना आदि में होता है. बाजार में इसके अच्छे दाम है.

साबुन बनाने का बिजनेस

साबुन बनाने के लिए कास्टिक सोडा, तेल, एसेंस आटा आदि सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. इनके द्वारा ही साबुन तैयार किए जाते हैं. देखा जाए तो बाजार में कई प्रकार के साबुन की बिक्री होती है. इस उद्योग को शुरू करने से पहले आप जिला उद्योग केंद्र द्वारा 3 से 6 महीने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. इसके लिए आपका 10वीं पास होना जरूरी है. आप इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिला उद्योग केंद्र से 25 लाख तक लोन भी ले सकते हैं.

मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग

पुराने समय से ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग बहुत ज्यादा प्रचलित है. आज भी कई लोग इस उद्योग द्वारा अपनी जीविका चला रहे हैं. इस छोटे व्यवसाय में बहुत कम लागत लगती है. इस उद्योग में मिट्टी का घड़ा, सुराही, मिट्टी के खिलौने, मूर्तियां आदि तैयार कर सकते हैं. इन सभी वस्तुओं की बाजार में अच्छी मांग होती है.

मेहंदी लगाने का बिजनेस 

भारतीय संस्कृति में शादी समेत अन्य सभी मंगलकारी कार्यक्रमों मे मेहंदी लगाई जाती है. यह परंपरा सदियों पुरानी है. बाजार में मेंहदी की मांग काफी अधिक होती है. ऐसे में अगर महिलाएं इस उद्योग को शुरू करती है, तो वह इसे अच्छी कमाई कर सकती है. इस बिजनेस के लिए आपको कोई खास मशीन खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको बस अपने हाथ का हुनर दिखाना है. आप इस उद्योग से रोजाना अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज के दौर में इस उद्योग की मांग बढ़ती जा रही है.

दोना-पत्तल बनाने का बिजनेस

दोना-पत्तल बनाने के लिए आपको एक मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. इस मशीन का नाम डबल डाई फुल ऑटोमेटिक/ Double die full Automatic है. इसकी कीमत 50 हजार रुपए से शुरू होती है. इसकी खासियत यह है कि इसमें दो डाई लगी होती है. आप दोनों डाई से लगभग 1 घंटे में 1 हजार पीस तैयार कर सकते हैं. आप डाई बदलकर उत्पाद की साइज भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको कच्चा माल खरीदने की जरूरत होती है. यह माल आप किसी भी बड़े शहर से खरीद सकते हैं. बता दें कि इस उद्योग की पैकिंग और मार्केटिंग खुद करनी पड़ती है. इनका उपयोग होटलों, शादी समेत अन्य सभी प्रकार के समारोह में होता है.

English Summary: Small Business Options for Women can start these 5 businesses at low cost
Published on: 26 July 2024, 11:52 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now