लॉकडाउन के दौरान किसानों के सामने अपनी फसलों को लेकर कई समस्याएं उभर कर सामने आई थीं. यातायात की सुविधा ना होने की वजह से किसान अपने कच्चे सामानों को बेचने में अफसल थे. जिसका खामियाजा उन्हें नुकसान सहकर उठाना पड़ा.
किसानों का कहना था की यातायात ठप होने की वजह से वो अपने सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर नहीं बेच पा रहे थे. इस वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा, साथ ही फसल की भी बर्बादी हुई. इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए इस दिशा में कई प्राइवेट कंपनियों ने अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए किसानों की मदद करने की सोची. ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से किसानों के फल और सब्जियों को लोगों तक पहुँचाने का काम कर रही हैं. आज के समय में यह ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) किसानों के लिए वरदान बनता नजर आने लगा है. आज इसी कड़ी में हम आपको बताएँगे कि आखिर यह ऑनलाइन बिज़नेस क्या है और इससे किसानों को क्या लाभ मिल रहा है. आज हम बात करेंगे उन तमाम अनोखे ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) के बारे में जहाँ किसान अपने फल और सब्जियों (Fruits and Vegetable) को बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (Online Business Idea)
बिग बास्केट ऑनलाइन साइट (Big Basket Online Site)
आपने इस ऑनलाइन साइट के बारे में पहले सुना तो होगा. यह ऑनलाइन साइट आपको यह सुविधा देती है कि आप घर बैठे साग,सब्जी,फल,दूध इत्यादि आराम से ऑर्डर कर सकते हैं और इनके डेलिवरी बॉय आसानी से आपके घर सामान पहुंचा देंगे. अब सोचने वाली बात यह है कि बिग बास्केट वाले यह सामान लाते कहाँ से हैं.
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी सामान किसान और व्यापारियों से खरीद कर लोगों तक पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने सामान को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो आपको बिग बास्केट साईट पर जाकर रजिस्टर (Registar) करना होगा. इसके बाद आपका कच्चा सामान आसानी से बिक जाएगा और आपको घर बैठे मुनाफा भी मिलेगा.
इन्स्टा मार्ट (Istamart)
आप सभी ने Swiggy का नाम सुना होगा. यह ऑनलाइन सर्विस लोगों को घर बैठे खाना डिलीवर करना का काम करती है, लेकिन Daily Needs की ऑनलाइन डिमांड को देखते हुए Swiggy ने इन्स्टा मार्ट करके एक सर्विस लोगों के लिए शुरू की है. जहाँ आप रोजाना अपनी जरूरतों के हिसाब से ताजी हरी सब्जियां, फल इत्यादि घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. किसान खुद को इस ऑनलाइन बिज़नेस से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business from home) करने का अनोखा तरीका है. किसानों को सिर्फ खुद को इस साईट से रजिस्टर (Registar) करना होगा.
ब्लिंकिट/ग्रोफेर्स (Blinkit/Groffers)
वर्तमान में समय की किल्लत हर किसी को होती है. ऐसे में ब्लिंकीट यह दावा करता है कि वह सबसे तेज़ी से डिलीवर करने वाला सर्विस एऐप है. ब्लिंकीट अपने ग्राहकों को 10 मिनट के अन्दर सामान पहुंचता है. जिस वजह से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है.
ऐसे में लोग यहाँ से फल-सब्जी मंगवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर किसान भाई अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो वह अपने फल और सब्जियों को यहाँ बेच सकते हैं. यहाँ उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलेगा और घूम-घूम कर सब्जी बेचने की जरुरत भी नहीं होगी.
जेप्टो (Zepto)
किसान भाई इस ऐप पर खुद को रजिस्टर कर अपने कच्चे फसल जैसे के ताज़ी हरी सब्जियां, फल को बेच सकते हैं. आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर किसान खुद के लिए कमाई का श्रोत बनाकर आर्थिक समस्याओं को दूर भी कर सकते हैं.
कैसे उठाएं इन ऑनलाइन बिज़नेस का लाभ (Steps To Take Advantage Of These Online Businesses)
इस बिज़नेस से जुड़ना बेहद आसान है. यहाँ आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है. सिर्फ आपको मामूली सा यह काम करना होगा.
-
सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा कि आप किस ऑनलाइन साइट पर अपने फल और सब्जियों को बेचना चाहते हैं.
-
आप एक से अधिक ऑनलाइन साइट पर भी अपने फल और सब्जियों को बेच सकते हैं.
-
फिर आपको अपने फ़ोन में उस ऑनलाइन ऐप को डाउनलोड करना होगा.
-
उसके बाद आप खुद को उस साईट से सेलर के रूप में रजिस्टर करें.
-
उसके बाद आपको कब कौन सा सामान बेचना है, वो अपलोड करना होगा.
-
अंतिम चरण में जब आपका सामान किसी ग्राहक द्वारा ख़रीदा जाएगा तब उस ऑनलाइन कंपनी द्वारा डिलीवरी बॉय आपके घर आकर सामान लेकर जाएगा.