Dhaga Banane ka Business: अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.
दरअसल, आज हम आपको ऐेसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे शुरू करने के लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़े और साथ ही इसके लिए आपको अधिक समय भी देने की जरूरत नहीं है. जिस व्यवसाय की हम बात कर रहे हैं, वह धागा बनाने का बिजनेस (Thread Making Business) है. तो आइए इसके बारे में जानते है कि कैसे और कहां इसे शुरू करना चाहिए.
ऐसे करें इस बिजनेस को शुरू
धागे का बिजनेस (Thread business) करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चुनाव करना होगा. फिर आपको कच्चे माल लाने की एक फैक्ट्री को देखने होगा. जहां से आप माल का आदान-प्रदान कर सके. इतना करने के बाद आपको अच्छा धागा तैयार करने के लिए मशीन को भी खरीदना होगा.
स्थान (Place)
इसके लिए आपको खास तौर पर दुकान बनाने की जरूरत नहीं होगी. इस बिजनेस को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं. चाहे तो आप इसके लिए एख बाजार में छोटी सी दुकान खोल सकते हैं. ताकि लोगों को अपने बिजनेस के बारे में पता चल सके.
कच्चे माल की जरूरत
सबसे खास बात है की आपको कौन सा धागा बाजार (Thread Market) में बेचना है. मार्किट में हर एक तरह के धागे मिलते हैं, आपको बस इतनी ध्यान रखना है कि आपके क्षेत्र में जहां आपने धागे का बिजनेस शुरू किया है, वह के लोग किस तरह के धागे का इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं. जैसे कि- जरी धागा, रेशम का धागा, प्लास्टिक धागा, सुती धागा आदि. इनके लिए आपको कच्चा माल की आवश्यकता पड़ेगी जिसके नाम नीचे दिए गए हैं.
-
स्टैटलर फाइबर
-
सूत या फिर रेशम
-
सिंथेटिक फाइबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धागे कई प्रकार के होते हैं, सूती पॉलीमर, रेशमी धागे, नायलॉन आदि. इनकी कीमत बाजार में अच्छी खासी होती है.
धागा बनाने के लिए मशीन
-
थ्रेड मेकिंग मशीन
-
थ्रेड रोलिंग मशीन
-
रील बनाने की मशीन
धागा बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन वहीं अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कानूनी तौर पर लाइसेंस बनवाना होगा और साथ ही कई तरह के जरूरी कागजातों को भी पूरा करना होगा.
धागा बिजनेस का लाइसेंस (License) बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी उद्योग विभाग में जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी और साथ ही वहीं से आप इस बिजनेस के लिए सरलता से रजिस्ट्रेशन भी कर पाएंगे.
धागे के बिजनेस में लागत व मुनाफा
इस बिजनेस के लिए आपको करीब 5 से 6 लाख रुपए पहले खर्च करने होंगे. बता दें कि इन्ही पैसो में आपके बिजनेस के लिए धागा, मशीन व अन्य कई जरूरी सामान आ जाएंगे. एक बार आपका बिजनेस चल जाएगा, तो आप हर महीने सरलता से हजारों-लाखों रुपए कमा पाएंगे.
निष्कर्ष: ऊपर बताए गए लेख में धागे के बिजनेस से आप कम समय में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक खर्च भी करने की जरूरत नहीं है.