खेती के लिए कृषि खाद और बीज बहुत ज्यादा अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को खेती करने के लिए खाद और बीज हासिल करने के लिए शहर जाना पड़ता है. ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी खाद-बीज की डिमांड बहुत अधिक है, यही कारण है कि पूरे भारत देश में खाद बीज का बिजनेस बहुत तेजी से फैल रहा है. भारत में 12 महीने खेती होती है इसलिए इस व्यवसाय में सालभर लाभ होगा.
खाद और बीज का बिजनेस क्या है-
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें किसानों को उनकी फसलों के हिसाब से आवश्यकतानुसार खाद और बीज उचित मूल्य में उपलब्ध करवाया जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो खाद, बीज की दुकान खोल कर किसानों को उचित मूल्य में खाद उपलब्ध करवाना ही खाद और बीज का बिजनेस कहलाता है. बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होती है.
लाइसेंस के लिए शैक्षणिक योग्यता-
पहले कोई भी व्यक्ति खाद-बीज की दुकान खोल सकता था लेकिन अब दुकान के लिए 12वीं पास होने के अलावा कृषि विभाग से स्नातक या केमिस्ट में डिग्री जैसे बीएससी होनी जरूरी है. अगर पढ़ाई की उम्र निकल चुकी हो तो खाद बीज से संबंधित कार्यों का लगभग 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज-
ü आधार कार्ड
ü मतदाता परिचय पत्र
ü निवास प्रमाण पत्र
ü पैन कार्ड
ü 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ü स्नातक पास का प्रमाण पत्र
ü दुकान या फर्म का नक्शा
लाइसेंस के लिए ऐसे करें आवेदन-
खाद-बीज दुकान का लाइसेंस ऑफलाइन या ऑनलाइन दो तरीके से बनवा सकते है. यदि आप ऑफलाइन अपनी दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जिले कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा, या फिर चाहे तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. फिर आपको किसी भी बिजनेस की वेबसाइट पर फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है. आवेदन करने पर लगभग 15 दिनों के बाद लाइसेंस मिलेगा.
बिना डिग्री वाले अप्लाई कैसे करें?-
बिना डिग्री न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है तो भी लाइसेंस के लिए आप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कृषि विभाग से 15 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी. बता दें अप्लाई करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18- 45 साल के बीच होना अनिवार्य है. लेकिन केन्द्र, निगम, और राज्य से रिटायर होने वाले कर्मचारी की अधिकतम आयु सीमा 65 साल रखी है.
लाइसेंस शुल्क- खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस का 1250 रुपए में बनेगा. होलसेल रिलेटेड लाइसेंस के लिए 2250 फीस देनी होगी. खाद और बीज दुकान लाइसेंस का नवीकरण कराने के लिए ₹500 लेगेंगे.
खाद और बीज दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट-
इसके लिए जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना फायदा है सभी वेरायटी के लिए 1 लाख से 5 लाख तक का स्टॉक रखना होगा और अधिक मुनाफा कमाना है तो मार्केट में मांग अनुसार 5 लाख से 10 लाख का इन्वेस्ट करना होगा. इसमें मार्जिन पर ध्यान देना होगा फिर हर प्रोडक्ट में 30 से 60 परसेंट का प्रॉफिट होता है. वहीं आप मुद्रा लोन के तहत किसी भी कमर्शियल बैंक से 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए जगह-
जगह का चयन ऐसे क्षेत्र में करें जहां किसानों की पहुंच अधिक हो, जैसे गांव में खाद की दुकान खोलना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा आप मंडी के आसपास अपनी दुकान के लिए जगह भी चुन सकते हैं. क्योंकि आम तौर पर लाखों किसान धान मंडी में अनाज लेकर आते रहते हैं.
खाद- बीज की दुकान का नाम सही चुनें-
दुकान के लिए जगह चुनने के बाद अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने की कोशिश करें ऐसे में अपनी दुकान का नाम थोड़ा यूनिक रखें और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई – नई स्कीम निकालें, साथ ही अपना व्यवहार भी अच्छा रखें क्योंकि लोग आपकी और आपके उत्पाद की गुणवत्ता और व्यवहार के कारण आकर्षित होंगे.
ये भी पढ़ेंः खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए साल 2023 में ऐसे मिलेगा लाइसेंस, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
खाद-बीज की दुकान को कैसे प्रोमोट करें?
खाद-बीज भंडार का प्रचार सोशल मीडिया में कर सकते है या फिर न्यूज़पेपर के माध्यम से, मैगज़ीन के माध्यम से भी कर सकते है. खाद- बीज भंडार का इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर पेज बना सकते है जहां समय-समय पर आपको प्राइस के साथ खाद और बीज के बारे में जानकारी देते रहना होगा. ऑनलाइन पेड प्रोमशन भी करा सकते है, फार्म का वीडियो क्रिएट कर सकते है, और खाद का उपयोग कैसे करें बीज कैसे लगाए इसके बारे में भी कस्टमर को गाइड करते है तो फायदा होगा.