Business Idea: देश के किसान इन दिनों पारंपरिक फसलों से ज्यादा वैकल्पिक फसलों की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. क्योंकि जहां पारंपरिक फसलों की खेती कर मुनाफा कमाने में ज्यादा वक्त लग जाता है तो वही किसान वैकल्पिक फसलों की खेती कर कम वक्त में ही अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं.
इसका सबसे अच्छा और जीता-जागता उदाहरण गेंदे के फूल की खेती करना है. ऐसे में आइये जानते हैं इसकी खेती कर मुनाफा कमाने का बेहतरीन बिजनेस आइडिया.
60 दिनों में मुनाफे के लिए तैयार फसल
यहां हम आपको जिस फूल की खेती के बारे में बता रहे हैं, उसकी सबसे खास और अहम बात ये है कि गेंदे का पौधा सदाबहार होने के साथ-साथ बारहमासी भी है. यही नहीं इसकी फसल मात्र 45 से 60 दिनों के अंदर ही तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. ऐसे में किसान भाई इसकी खेती पूरे सालभर में 3 बार भी कर सकते हैं. इसके साथ ही गेंदे के फूल को बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए इसको हर शादी, समारोह और त्योहारों में उपयोग में लाया जाता है. इससे साफ है कि इसकी मांग बाजार में कभी कम नहीं होने वाली है.
20 हजार में 4 लाख का मुनाफा
इस बिजनेस को मुनाफे का सौदा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसमें लागत यानी की पूंजी बेहद ही कम लगती है. अगर आप गेंदे की खेती एक एकड़ में कर रहे है तो इसकी सिंचाई, गुड़ाई और निड़ाई सहित सबकुछ मिलाकर इसमें करीब-करीब 15 से 20 हजार की लागत आती है.
ये भी पढ़ें: Betel Leaf Cultivation: पान की खेती है कमाई का अच्छा जरिया, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान
एक एकड़ से कमाई 2 से 4 लाख तक
गेंदे के फूलों के लिए मार्केट खोजने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. आलम ये है कि शादियों और त्योहारों में इसके फूलों को 60 रुपए प्रति किलो का भाव आसानी से मिल जाता है. यही नहीं आपको बता दें कि गेंदे के एक पौधे से 25 से 30 बार फूलों की तोड़ाई होती है. क्योंकि इसके मेडिकल प्लांट होने के कारण इसमें कोई भी कीट नहीं लगता.
यही वजह है कि किसान भाई इसकी खेती कर आसानी से 2 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते है. ऐसे में गेंदे के फूल का बिजनेस लघू और सीमांत किसानों के लिए पारंपरिक खेती के मुकाबले बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है.