Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 18 October, 2023 4:33 PM IST
फल बिजनेस से हर महीने कमाएं 40 हजार रुपये!

Fruits Business Ideas: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए फलों का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं. क्योंकि फलों में विटामिन, प्रोटीन और पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं, जिसके चलते बाजार व मंडियों में फलों की मांग हमेशा ही बनी रहती है. ऐसे में अगर आप फलों का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसे आप महीने में कम से कम 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. फल व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अपना गांव छोड़कर शहर भी जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप अपने गांव से भी फल के बाग को शुरू कर शहर में ताजा फल भेजकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यह बिजनेस आप फल शॉप और फल जूस की दुकान से भी शुरू कर सकते हैं.  

फलों के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. इसे शुरू करने के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा. ऐसे में आइए इस बिजनेस के बारे में जानते हैं-

तीन तरह से खोलें फल बिजनेस

फलों के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसे किस तरह से शुरू करना है, उसका चुनाव करना होगा. यह आप अपने क्षेत्रों के मुताबिक कर सकते हैं, कि वह के लोगों के फल किस तरह से पसंद है. यह बिजनेस आप तीन तरह से शुरू कर सकते हैं. जैसे कि- फल का बाग, फल शॉप बिजनेस और फल जूस का बिजनेस है. इन तीनों ही प्रकार से आप फल के बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बिजनेस के लिए फल कहां से खरीदें

फल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अच्छे व ताजे फलों को खरीदना चाहिए. ताकि लोगों के द्वारा इन्हें अधिक खरीदा जा सके. इसलिए आप फल को यहां से खरीदें.

थोक बाजार- फलों को अगर आप थोक बाजार से खरीदते हैं, तो ऐसे में आप कम दाम में अच्छे ताजा फल प्राप्त कर सकते हैं.

सब्जी मंडी- मंडियों में भी प्रति दिन ताजा फल मिलते हैं, ऐसे में अगर आप मंडी से फल खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मंडी में आप अपने बजट के अनुसार फलों को खरीद सकते हैं.

किसानों से सीधे संपर्क करें- वहीं अगर आप एक दम ताजा फलों को उच्च रेट पर खरीदना चाहते हैं, तो आप सीधे तौर पर किसान से संपर्क कर सकते हैं, जहां से आप सही कीमत पर अच्छे ताजा फल मिल जाएंगे.

फल बिजनेस के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप फल बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले फलों के रखरखाव की बेहद ध्यान रखना होगा. क्योंकि फलों का अगर सही तरीके से रख-रखाव नहीं किया गया है, तो यह जल्दी खराब हो जाते हैं.

अगर किसी कारणवश से कोई फल खराब भी हो जाता है, तो उसे अन्य फलों से दूर रखें, ताकि दूसरे फलों में इसका असर न पड़ सके.

फलों को सही तरीके से स्टोर करके रखें, ताकि यह लंबे समय तक चल सके.

फल के स्थान को साफ रखें और साथ ही ठंडी चीजों पानी आदि का इस्तेमाल करते रहे.

फलों में कीटाणु न फैले इस बात का भी ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: कम निवेश में शुरू करें ये पांच बिजनेस, हर महीने कमाएं 30,000 रुपये!

फल के बिजनेस में लागत और मुनाफा

अगर आप फल के बिजनेस को एक छोटे से ठेले के साथ शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको बस 5 से 10 हजार रुपए ही खर्च करने होंगे, जोकि फल व अन्य जरूरी चीजों पर खर्च होंगे.

अगर आप इस बिजनेस को फल का बाग और फल जूस के तौर पर शुरू करते हैं, तो ऐसे में आपको 20 से 40 हजार रुपये तक या फिर इसे भी अधिक खर्च हो सकते हैं, जिसमें दुकान का किराया, इलेक्ट्रिसिटी, फर्नीचर, और फ्रिज  आदि सभी चीजों का खर्च शामिल है.

वहीं, अगर हम मुनाफे की बात करें, तो इस बिजनेस से आप हर महीने लगभग 30 से 40 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: fruit business idea from earn 40 thousand rupees fruit market price of fresh fruits
Published on: 18 October 2023, 04:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now