आज कल के युवा सबसे अधिक घर के खाने की जगह बाहर का खाना पसंद करते हैं. ऐसे में इस समय लोगों के लिए खाने का बिजनेस सबसे अच्छा मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. फूड के बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक खोल सकते हैं. क्योंकि यह छोटे स्तर से लेकर बढ़े स्तर पर भी सरलता से ओपन हो सकते हैं. तो आइए इन बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं...
जूस की दुकान (Juice Shop): गर्मी के इस सीजन में लोग अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए जूस का सेवन करते हैं. ऐसे में आप बाजार में एक छोटी सी जूस की दुकान को ओपन करके हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि जूस में फलों से लेकर गन्ने के जूस को भी शामिल कर सकते हैं. इसे खोलने के लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इसमें आप जितना निवेश करेंगे, उसके अनुसार भी लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा आप पैकेज फ्रूट के जूस को भी अपनी दुकान में रख सकते हैं.
मोबाइल फूड वैन (Mobile Food Van): यह बिजनेस आज के दौर में बहुत ही तेजी से लाभ कमा रहा है. इसमें आपको अधिक कुछ नहीं करना होता है, दरअसल, इसमें आप अपने घर में तैयार किए हुए फूड को किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ले जाकर लगा सकते हैं. इसे आप किसी भी स्थान पर सरलता से ले जा सकते हैं, क्योंकि यह एक स्टॉल की तरह काम करता है. इसे खोलने के लिए आपको लगभग 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने होते हैं.
कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes): अगर आप अपने घर में अच्छा खाना बनाना जानते हैं और आप सीखाने के शौकीन हैं, तो आप कोचिंग क्लासेस को शुरु कर अपने शौक के साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको खर्च भी नहीं करना है. आप चाहे तो आप ऑनलाइन तरीके से भी कोचिंग दे सकते हैं, जिसे आज के दौर में सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. क्योंकि इसमें समय की बजट होती है और पैसे की भी.
अचार का बिजनेस (Achar ka Business): अचार भारतीय खानों में सबसे बेहतरीन व्यंजन है. देखा जाए तो लगभग ज्यादातर भारतीय महिला अचार बनाना जानती हैं. लेकिन वह इसे केवल अपने घर तक ही सीमित रखती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचार बेचकर आप प्रति माह अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि आज के समय में देश-विदेश के बाजार में अचार की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. इसे आप अपने घर में भी बनाकर ऑनलाइन बैच सकते हैं. अचार को आप फल या फिर सब्जियां किसी भी चीज से बना सकते हैं. इस बिजनेस में आपको 10 से 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे और वहीं मुनाफा 50 हजार रुपए से भी अधिक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: चाहे गांव हो या शहर घर बैठे शुरू करें ये चार बिजनेस, हर महीने होगी जबरदस्त कमाई
चॉकलेट का बिजनेस (Chocolate Business): चॉकलेट बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक ज्यादातर सभी लोगों को पसंद होती है. इसलिए आपने अक्सर देखा भी होगा कि जहां पर सबसे अधिक भीड़ रहती है. वह चॉकलेट की दुकान जरूर आपको दिखाई देगी. त्योहारों के समय तो चॉकलेट का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा मुनाफे का सौदा है. दिवाली हो या फिर रक्षाबंधन, भाई दूज आदि त्योहारों पर चॉकलेट की मांग सबसे अधिक होती है.