अगर आप खाद-बीज या फर्टिलाइजर की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल आते होंगे. जैसे कि इस बिजनेस में कितना इनवेस्टमेंट करना होता होगा, इससे महीने में कितना इंकम होगा. इसके अलावा, आपके जहन में यह भी सवाल आता होगा कि इसके लिए लाइसेंस कैसे और कहां से प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी देंगे. तो आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें
दो तरह से कर सकते हैं खाद-बीज का बिजनेस
देश में खेती ज्यादा होने के कारण बाजार में खाद-बीज की डिमांड हमेशा ज्यादा रहती है. यही वजह है कि आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां खाद-बीज और फर्टिलाइजर का निर्माण करने लगी हैं. इससे वह हर साल करोड़ों रुपये कमा रही हैं. अगर आप गांव में रहते हैं और वहां बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो खाद-बीज की दुकान एक अच्छा विकल्प है. इसे दो प्रकार से ओपन किया जा सकता है. पहले ऑप्शन में आप किसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर दुकान खोल सकते हैं. जिसमें खर्च थोड़ा ज्यादा आएगा. वहीं, दूसरा ऑप्शन ये भी है कि आप अलग-अलग जगह से होलसेल रेट में सामान खरीदकर दुकान खोल सकते हैं. इसमें कोई सिक्योरिटी मनी देने की जरुरत नहीं होगी. इसके अलावा, आप अपने हिसाब से दुकान सेटअप कर सकते हैं.
इतना होगा इन्वेस्टमेंट
खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले एक शॉप और गोडाउन की आवश्यकता होती है. इसके बाद, जीएसटी, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस भी लेना अनिवार्य होता है. छोटे लेवल पर खाद-बीज और फर्टिलाइजर की दुकान खोलने में 10-12 लाख का इन्वेस्टमेंट होता है. वहीं, अगर आप दुकान में कृषि से संबंधित सारा सामान रखते हैं तो आपको 25 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है. छोटे लेवल पर दुकान खोलने के लिए 150 स्क्वायर फीट का शॉप और 500 स्क्वायर फीट का गोडाउन चाहिए. इसके बाद, कृषि विभाग संपर्क कर इस बिजनेस के लिए लाइसेंस बनवाया जा सकता है. इसके लिए, आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे और कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. कृषि विभाग में अलग-अलग लाइसेंस के लिए विभन्न चार्जों का प्रावधान है. सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए साल 2023 में ऐसे मिलेगा लाइसेंस, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
ये है फायदा
इस बिजनेस में सीजन के हिसाब से प्रॉफिट होता है. वहीं, दुकान में अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्टस होते हैं. कुछ कंपनियां अपने सामान पर 8 प्रतिशत तो कुछ अपने प्रोडक्टस पर 30 पर्सेंट का मार्जिन देती हैं. अगर सेल अच्छा रहा तो गांव में छोटे दुकानदार एक महीने में 60-70 हजार तक कमाई कर सकते हैं. वहीं, जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता जाएगा, प्रॉफिट भी बड़ा होगा.