हमारे देश में आमतौर पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने या फिर बाजार में अन्य कई तरह की चीजें खरीदने के लिए किया जाता है. लेकिन अब से भारत के कुछ राज्यों में डेबिट कार्ड का उपयोग अन्य कार्यों में भी किया जाएगा. इसकी पहल मध्य प्रदेश ने कर दी है. दरअसल, MP के बैतूल में कार्ड से लोगों को दूध दिया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि बैतूल के एक किसान के बेटे ने डेबिट कार्ड की मदद से मिलने वाली दूध की मशीन तैयार की है. किसान के इस बेटे का नाम रोहित यादव है, जिसने दूध बेचने के लिए एक चलती फिरती दूध एटीएम मशीन बनाई है. आइए इस मशीन की खासियत के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...
दूध ATM मशीन की खासियत
किसान के बेटे के द्वारा बनाई गई यह दूध मशीन जो एटीएम की मदद से लोगों को स्वच्छ दूध उपलब्ध करवाती है.
यह मशीन लोगों को उनके घर जाकर दूध देते है.
इसे रोहित प्रतिदिन करीब 500 लीटर तक दूध बेचता है.
बाजार में मिलने वाले प्रति लीटर दूध से रोहित 2 रुपए अधिक दाम पर घर पर ही दूध देता है.
एटीएम मशीन का यह दूध प्लांट से चिल्ड होता है.
इस मशीन के द्वारा ग्राहकों को उच्चत दाम पर अच्छी क्वालिटी का दूध मिलता है.
क्यों बनाई दूध बेचने की एटीएम मशीन
रोहित 24 साल का युवक है, जिसने बीएससी की पढ़ाई की है और उसके बाद वह दूध बेचने के लिए नई तरह के आइडिये की खोज करने लगा ताकि वह कमाई के साथ लोगों का भी भला कर सके. ऐसे में उसे वॉटर एटीएम मशीन का आईडिया आया और फिर परिवार की मदद से उसने एक मिल्क एटीएम को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया, जो वाटर एटीएम मशीन की तरह काम करती हैं. इस मशीन की सहायता से रोहित घर-घर लोगों को दूध की सुविधा उपलब्ध करवाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित ने इस मशीन के लिए उद्यम क्रांति योजना से लोन लिया और फिर करीब तीन मिल्क एटीएम तैयार किए.
दादा से आया आईडिया
रोहित को जब भी समय मिलता था. वह अपने दादा के साथ दूध बेचने में मदद करता है. रोहित के दादा की दूध की डेयरी थी और वह अपने दादा के साथ दूध के प्लांट पर अक्सर दूध बेचने जाया करता था. इसी के चलते रोहित के दिमाग में आया कि वह खुद का अपना एक अच्छा बिजनेस शुरू करेगा, जो बाकी लोगों से हटकर होगा.
इसी के चलते रोहित में दूध बेचने की एटीएम मशीन तो बनाया है. यह आइडिया उसे वाटर एटीएम मशीन की मदद से आया है. रोहित बताते हैं कि वह अपनी एटीएम मशीन से गांव व शहर के अलग-अलग स्थानों पर दूध बेचता हैं.