देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 22 August, 2023 11:15 AM IST
Milk ATM Machine

हमारे देश में आमतौर पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने या फिर बाजार में अन्य कई तरह की चीजें खरीदने के लिए किया जाता है. लेकिन अब से भारत के कुछ राज्यों में डेबिट कार्ड का उपयोग अन्य कार्यों में भी किया जाएगा. इसकी पहल मध्य प्रदेश ने कर दी है. दरअसल, MP के बैतूल में कार्ड से लोगों को दूध दिया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि बैतूल के एक किसान के बेटे ने डेबिट कार्ड की मदद से मिलने वाली दूध की मशीन तैयार की है. किसान के इस बेटे का नाम रोहित यादव है, जिसने दूध बेचने के लिए एक चलती फिरती दूध एटीएम मशीन बनाई है. आइए इस मशीन की खासियत के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...

दूध ATM मशीन की खासियत

किसान के बेटे के द्वारा बनाई गई यह दूध मशीन जो एटीएम की मदद से लोगों को स्वच्छ दूध उपलब्ध करवाती है.

यह मशीन लोगों को उनके घर जाकर दूध देते है.

इसे रोहित प्रतिदिन करीब 500 लीटर तक दूध बेचता है.

बाजार में मिलने वाले प्रति लीटर दूध से रोहित 2 रुपए अधिक दाम पर घर पर ही दूध देता है.

एटीएम मशीन का यह दूध प्लांट से चिल्ड होता है.

इस मशीन के द्वारा ग्राहकों को उच्चत दाम पर अच्छी क्वालिटी का दूध मिलता है.

क्यों बनाई दूध बेचने की एटीएम मशीन

रोहित 24 साल का युवक है, जिसने बीएससी की पढ़ाई की है और उसके बाद वह दूध बेचने के लिए नई तरह के आइडिये की खोज करने लगा ताकि वह कमाई के साथ लोगों का भी भला कर सके. ऐसे में उसे वॉटर एटीएम मशीन का आईडिया आया और फिर परिवार की मदद से उसने एक मिल्क एटीएम को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया, जो वाटर एटीएम मशीन की तरह काम करती हैं. इस मशीन की सहायता से रोहित घर-घर लोगों को दूध की सुविधा उपलब्ध करवाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित ने इस मशीन के लिए उद्यम क्रांति योजना से लोन लिया और फिर करीब तीन मिल्क एटीएम तैयार किए.

दादा से आया आईडिया

रोहित को जब भी समय मिलता था. वह अपने दादा के साथ दूध बेचने में मदद करता है. रोहित के दादा की दूध की डेयरी थी और वह अपने दादा के साथ दूध के प्लांट पर अक्सर दूध बेचने जाया करता था. इसी के चलते रोहित के दिमाग में आया कि वह खुद का अपना एक अच्छा बिजनेस शुरू करेगा, जो बाकी लोगों से हटकर होगा.

इसी के चलते रोहित में दूध बेचने की एटीएम मशीन तो बनाया है. यह आइडिया उसे वाटर एटीएम मशीन की मदद से आया है. रोहित बताते हैं कि वह अपनी एटीएम मशीन से गांव व शहर के अलग-अलग स्थानों पर दूध बेचता हैं.

English Summary: Farmer's son is earning bumper from milk Atm
Published on: 22 August 2023, 11:25 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now