मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 14 December, 2021 12:08 PM IST
Cuprofix.

सस्‍टेनेबल कृषि उत्‍पादों और समाधानों का वैश्विक प्रदाता, यूपीएल लिमिटेड  एक महत्‍वपूर्ण समाधान कुप्रोफिक्‍स लेकर आया है. इस प्रोडक्‍ट के साथ कंपनी का लक्ष्‍य खेती में कॉपर के इस्‍तेमाल को फिर से बहाल करना है.

यह उत्‍पाद कॉपर और फंगीसाइड मैंकोज़ेब का मिश्रण है, जो न केवल फंगल और बैक्‍टीरियल संक्रमण को रोकता है, बल्कि उपचारित पौधे को सल्‍फर, ज़िंक और मैंगनीज भी प्रदान करता है और बीमारी से ठीक होने की प्रक्रिया में तेजी लाता है.

कॉपर और उसके मिश्रणों का इस्‍तेमाल भारत में युगों से हो रहा है. मिट्टी को ठीक रखने और बीमारियों पर नियंत्रण के लिये कॉपर के सल्‍फर, कैल्शियम या‍ जिप्‍सम के साथ मिश्रण भारत में खेती का हिस्‍सा हैं. प्‍लांट सिस्‍टम में कॉपर का पॉजिटिव आयन न केवल बीमारी से ठीक करने के लिये पौधे के कुछ एंज़ाइमों को प्रेरित करता है, बल्कि बैक्‍टीरिया को बढ़ने से रोककर संक्रमण टालने में भी इसकी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका है। कुल मिलाकर, यह एक बेहतरीन धातु है, जो बिजली को चलाने की अपनी क्षमता के अलावा खेती में भी कई भूमिकाएं निभाता है.

कॉपर का इस्‍तेमाल किसानों के लिये बहुत कठिन था क्‍योंकि यह पानी में ठीक से नहीं घुलता है, पत्‍ती पर ठीक से नहीं फैलता है, नोज़ल को बार-बार बंद कर देता है और स्‍प्रे टैंक में जम जाता है. इसके अलावा फलों पर कॉपर के छिड़काव से उन पर कॉपर का धब्‍बा रह जाता है और वे अच्‍छे नहीं दिखते हैं और कभी-कभी तो कॉपर के अवशेष भी उभर आते हैं। कॉपर की बेहतरीन क्षमता के बावजूद भारतीय कृषि में इस्‍तेमाल नहीं किया जा रहा था. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए, यूपीएल ने भारतीय किसानों के लिये कुप्रोफिक्‍स नामक नई खोज की और उसे लॉन्‍च किया.

कुप्रोफिक्‍स कॉपर के जमने की मुख्‍य समस्‍या को दूर करता है और किसानों को एक सक्षम और कम खर्चीला टूल देता है. कुप्रोफिक्‍स में “डिस्‍पर्स’’ नामक फार्मूलेशन टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल से स्‍प्रे टैंक की क्षमता बढ़ती है और यह भारतीय कृषि में इस्‍तेमाल के लिये एक अनोखी टेक्‍नोलॉजी है. अग्रणी टेक्‍नोलॉजी “डिस्‍पर्स’’ के इस्‍तेमाल से स्‍प्रे टैंक का नोज़ल साफ रहता है और छिड़काव बराबर होता है, फसल पर स्‍प्रे का कोई धब्‍बा नहीं रहता है और बीमारियों पर मजबूत और एकसमान नियंत्रण मिलता है.

यूपीएल में इंडिया रीजन के रीजनल डायरेक्‍टर श्री आशीष डोभाल ने कहा, “यूपीएल में हम किसानों के कल्‍याण और समृद्धि के लिये समर्पित हैं, क्‍योंकि वे हमारे मुख्‍य साझीदार हैं. नवाचार के माध्‍यम से हम किसानों को ऐसे स्‍थायित्‍वपूर्ण उत्‍पाद प्रदान करना चाहते हैं, जो आर्थिक रूप से उनके जीवन को बेहतर बनाएं. कुप्रोफिक्‍स अपनी अग्रणी डिस्‍पर्स टेक्‍नोलॉजी के कारण लागत क्षमता और बीमारियों पर नियंत्रण के मामले में उद्योग के लिये स्थिति को बदलने वाला रहेगा.”

ये भी पढ़ें: Weed Management: मक्का की फसल में खरपतवार नियंत्रण का बेजोड़ तरीका

कुप्रोफिक्‍स के एसेट मैनेजर श्री जॉय तिलक देब ने कहा, “यूपीएल कुप्रोफिक्‍स जैसे अत्‍याधुनिक नवाचारों से भारतीय किसानों को फसलों की बीमारियों पर प्राकृतिक रूप से नियंत्रण करने की आदत‍ दोबारा दे रहा है.

पिछले दो वर्षों में विभिन्‍न फसलों की 870,000 एकड़ भूमि को कुप्रोफिक्‍स से ट्रीट किया जा चुका है, और जिस प्रकार किसानों ने इसे अपनाया है और वे कॉपर पर दोबारा भरोसा जता रहे हैं, वह देखकर बहुत अच्‍छा लग रहा है.”

English Summary: Farmers are doing farming with the help of copper to kuprofixer
Published on: 14 December 2021, 12:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now