गर्मी के दिनों में नारियल पानी पीना किसे पसंद नहीं. इस मौसम में घर से बाहर जाने वाला हर आदमी प्राय नारियल पानी पीता ही है. ऐसे में इस व्यापार में सुनहरे अवसर पनपने लगे हैं. वैसे आपको बता दें कि नारियल पानी की मांग इसलिए भी सबसे अधिक है, क्योंकि ये हमारे शरीर के लिए काफी हेल्दी होता है. इसमें विटामिन बी, जिंक, सेलेनियम, आयोडीन और सल्फर भरपूर मात्रा में होता है. किसी भी तरह की बीमारी में आमतौर पर डॉक्टर्स नारियल पानी पीने की सलाह देते हैं. चलिए आज हम आपको इस व्यापार के बारे में बताते हैं.
लागत
इस काम में विशेष लागत की जरूरत नहीं पड़ती है. मुख्य पैसा नारियल खरीदने पर ही खर्च होता है. इसके अलावा आपको एक ठेले की जरूरत पड़ेगी, वहीं अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं, तो किराया आपके स्थानीय रेट अनुसार लगेगा. एक औसत अनुमान लगाया जाए, तो आप 15 हजार से कम की लागत में इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं.
नारियल की किस्म
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे नारियलों का चयन करना है, जिनमें जल की मात्रा अधिक होती है. ऐसी कई किस्में हैं, जो विशेषकर अधिक जल के लिए जानी जाती है. वैसे हरे नारियल में पानी अधिक होता है.
क्षेत्र का चुनाव
इस काम को शुरू करने के लिए क्षेत्र का चुनाव करना जरूरी है. दुकान की जगह आप इस काम को ठेला लगाकर भी कर सकते हैं. लेकिन दुकान या ठेला लगाने के लिए भीड़ वाली जगह का ही चुनाव करें. गर्मियों के दिनों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या सड़क किनारे कोई दुकान या ठेला लगा सकते हैं. जगह किसी के अधिकार क्षेत्र में है तो वहां के स्थानीय प्राधीकरण से अनुमती लें, कई स्थानों के लिए मासिक या दैनिक किराया भी देना पड़ सकता है.
बैठने की जगह
अगर संभव हो तो लोगों के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था करें. कुछ कुर्सियों का इंतेजाम करें. पंखें या कूलर का प्रबंध हो जाए तो और बेहतर है. इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि लोग अधिक समय तक आपकी दुकान पर रुकेंगे. बिजनेस का एक साइकोलॉजिकल फंडा है कि भीड़ को देखकर भीड़ आती है.
मुनाफा
इस काम में मुनाफा मेहनत पर निर्भर करता है. फिर भी एक अनुमान लगाया जाए, तो आप महीने में 35-40 हजार रूपए कमा ही लेंगें.
(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)