मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 29 July, 2023 5:23 PM IST
Coconut Water

नारियल पानी का बिजनेस आज के इस आधुनिक समय में सबसे अच्छा साबित हो रहा है. आप सब लोगों ने तो अपनी जीवन काल में एक बार तो जरूर नारियल पानी का सेवन किया होगा. खासतौर पर इस पानी की बिक्री गर्मियों के सीजन में सबसे अधिक की जाती है.

आपको इसका ठेला या फिर दुकान लगभग सभी जगहों पर मिल जाएगी. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक नारियल पानी बैचने वाले की आय कितनी होती है और वह कहां से नारियल पानी (coconut water) लाकर बेचता है और साथ ही इसके लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल करता है. तो घबराएं नहीं आपको इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपने इस लेख में देंगे. आइए सबसे पहले जानते हैं कि नारियल पानी का बिजनेस (coconut water business) आप कैसे शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई खास ट्रेनिंग (Training) लेने की जरूरत नहीं है. बस आपको अपने और दूसरें को नुकसान पहुंचाए बिना नारियल पानी को काटना व उसे सही तरीके से छिलना आना चाहिए. ताकि आप अपने ग्राहकों को सरलता से नारियल पानी दें पाएं.

आप चाहें तो इसके लिए कुछ मशीनों की भी मदद ले सकते हैं. आज के इस आधुनिक समय में भारतीय बाजार में नारियल पानी को निकालने के लिए कई तरह की बेहतरीन मशीन उपलब्ध हैं. बता दें कि यह मशीन ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजार दोनों में मिलती है.

Coconut Water Machine

नारियल पानी मशीन (Coconut Water Machine) -  यह मशीन एक ठेले के साथ आपको मिलती है. इसमें नारियल रखने से लेकर उसे काटने तक के सभी औचार उपलब्ध होते हैं. इस लिंक पर क्लिक कर जाने इस मशीन की कीमत क्या है. 

नारियल पानी निकालने के लिए औजार (Tools for extracting coconut water) - आपको नीचे दी गई लिंक में नारियल पानी को सरलता से निकलाने के लिए कुछ बेहतरीन औजारों की लिस्ट दी गई है. जो आम लोगों के बजट के मुताबिक ही है. नारियल पानी औजार के लिए इस लिंक पर जाएं.

स्थान (Place)

अब आपने नारियल पानी के लिए मशीन तो ले ली. लेकिन इससे भी जरूरी काम होता है जगह का चुनाव करना. आपको अपने नारियल पानी का बिजनेस ऐसे स्थान पर करना चाहिए जहां मार्केट अच्छी हो और साथ ही लोगों का आना जाना लगा रहे. इसके अलावा आप इस व्यवसाय को हाइवे या फिर सड़क के किनारे भी एक ठेले के साथ शुरू कर सकते हैं.

बिजनेस को बनाएं सबसे अलग

आपको अपने बिजनेस को कुछ इस तरह से शुरू करना है, ताकि लोग खुद आपके नारियल पानी को पीने के लिए आयें. इसके लिए आपको नारियल पानी में कई फ्लेवर को भी शामिल करना होगा. जैसे कि- मैंगो शेक विद नारियल, कोकोनट वनीला शेक, मैंगो शेक विद कोकोनट आदि. इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा पोस्टर तैयार करवाएं.

नारियल पानी के बिजनेस के लिए कुछ जरूरी सामान

नारियल पानी मशीन व औजार के अलावा भी आपको कुछ जरूरी सामान की जरूरत पड़ेंगी.

  • नारियल

  • ग्राइंडर

  • जूसर

  • आइसक्रीम आप जिस फ्लेवर की चाहे

  • नारियल निकालने के लिए सामान

  • चाट मसाला

  • नमक

  • चीनी

  • आम

  • ओरियो

  • चॉकलेट पाउडर आदि.

नारियल पानी बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत (License required for coconut water business)

अगर आप नारियल पानी का ठेला लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है. लेकिन वहीं अगर आप नारियल पानी की दुकान खोलते हैं, तो इसके लिए लाइसेंस लेना होगा जिसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एफएसएसआई (fssai) से आपको लाइसेंस लेना होगा. इस लाइसेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर विजिट करें. बता दें कि इसी लिंक के माध्यम से आप घर बैठे सरलता से लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

लागत और कमाई (Cost and Earnings)

नारियल पानी के बिजनेस में आपको कम से कम 50,000 रुपए तक खर्च करने होंगे. इसके बाद आप हर महीने 10 से 15 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

English Summary: Coconut Water Business: License process for coconut water business and know the cost and earning
Published on: 29 July 2023, 05:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now