सर्दी का मौसम अपना प्रचंड रूप ले चुकी है, ऐसे में अगर आप चाहें तो गर्म कपडों से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैकेट या स्वेटर आदि बेचने का काम तो बहुत बढ़िया है, जिसकी इस मौसम में सबसे अधिक डिमांड है.
मार्केट विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि अभी आने वाले समय में गर्म कपड़ो की मांग और भी बढ़ने वाली है. चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको स्वेटर-जैकेट गर्म कपड़ों के बिजनेस के बारे में बताते हैं.
कैसा है गर्म कपड़ों का बिजनेस
इस बिज़नेस के अंतर्गत या तो आप खुद गर्म कपड़ो का निर्माण कर मार्केट में बेच सकते हैं या जैकेट और स्वेटर आदि फैक्ट्री से खरीदकर रिटेलर्स को बेच अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप चाहें तो खुद भी होलसेल की दुकान खोल अपने बजट के अनुसार इस काम को कर सकते हैं. हम आपको सलाह देंगें कि सबसे बढ़िया है जैकेट और स्वेटर के लिए होलसेल का बिज़नेस शुरू करना.
लागत
इस काम को अगर छोटे स्तर पर शुरू किया जाए, तो आप 2 से 3 लाख में ही अपना बिजनेस कर सकते हैं. थोड़ा बड़े स्तर से काम शुरू करना चाहते हैं तो 5 से 7 लाख का इंवेस्टमेंट पर्याप्त है.
जगह
इसके लिए आपको बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. आधा या एक कट्ठा जगह भी इस काम के लिए पर्याप्त है, जहां गोदाम खोला जा सके.
ध्यान देने वाली बातें
आप जिस भी जगह गोदाम खोल रहे हैं, वो जगह सूखी होनी चाहिए, ध्यान रहे कि नमी वाला स्थान आपके ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए खराब है. नमी के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लगते हैं, जिससे उनके नुकसान का डर है.
यहां से मंगवाएं माल
अगर आप थोक में गर्म कपड़े मंगवाना चाहते हैं, तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान या उत्तर प्रदेश आदि जगहों से मंगवा सकते हैं. ये सभी राज्य ऊनी कपड़ों के उत्पादन में सबसे आगे हैं. वैसे आपके आपके अपने शहर में भी गर्म कपड़ों के थोक व्यापारी मिल जाएंगे.
मार्केटिंग
इस व्यापार में मार्केटिंग का महत्व है. नई दुकान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जन संचार संसाधनों को अपनाया जा सकता है. आप स्थानीय अखबारों में पम्पलेट छपवाकर बांट सकते हैं.
तकनीक का करें बेहतर उपयोग
अगर तकनीक का ज्ञान रखते हैं, तो व्हाट्सएप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के सहारे अपने व्यापार को लोकप्रिय बना सकते हैं. सोशल मीडिया आज के दौर में संचार का सशक्त माध्यम है और इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसमें आपका खर्चा बिलकुल नहीं आएगा.
मुनाफा
इस बिजनेस में मुनाफा आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. इसके अलावा मौसम आपकी कमाई का सबसे बड़ा आधार है. एक औसत मुनाफे की बात करें, तो आम तौर पर 30 से 40 प्रतिशत तक का मासिक मुनाफा आपको हो सकता है.