Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 25 November, 2021 3:02 PM IST
Brinjal Farming

जहां आजकल नौकरी की मारामारी है, वहीं आप अपना बिज़नेस शुरू (How to start new business) कर साल भर में लाखों रुपये कमा सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस कारोबार में आपकी लागत भी कम आएगी और आपको ज़्यादा समय भी देना नहीं पड़ेगा. जी हां, आप बैंगन की खेती (Brinjal Farming) कर साल में लाखों रुपयों का मोटा कारोबार (Earn money) कर सकते हैं.

आज कल युवा नौकरी को छोड़ अपना बिज़नेस शुरू करना चाह रहे हैं. और ऐसे में यह बिज़नेस काफी कारगर साबित हो सकता है. बस आपको कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरुरी है और आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि बैगन की खेती कैसे होती है और इससे मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है.  

बैंगन की खेती का बिजनेस आइडिया (Brinjal farming business idea)

आज हम बैंगन की खेती के बारे में जानेंगे, जिसकी कई किस्में हैं. किस्म और रख-रखाव के आधार पर ये फसलें 8 महीने से लेकर 12 महीने तक चल सकती हैं. आप बैगन की खेती से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन सबसे पहले यह तय करना जरूरी है कि आपके इलाके में कौन सा बैंगन बेचा जाता है.

यानी बैंगन उगाने से पहले बाजार में जाकर कुछ शोध करें और फिर मांग में बेहतर किस्म के बैंगन उगाएं. अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं, तो शोध करें, कहीं ऐसा न हो कि आप हरे बैगन की खेती करें और आपके मन में काले बैगन या बैगन बैगन की मांग हो.

बैंगन कब और कैसे उगता है? (When and how do eggplants grow)

देश के अलग-अलग हिस्सों में साल भर बैंगन की खेती की जाती है. उत्तर या मध्य भारत की बात करें तो यहां जुलाई से नवंबर-दिसंबर तक बैंगन की फसल लगाई जाती है. ऐसा करने से अगले पूरे साल तक बैंगन की पैदावार हासिल की जा सकती है.

बैंगन की खेती में एक एकड़ में लगभग 3000-3500 पौधे लगाए जाते हैं. बैंगन के पौधे बड़े होते हैं, इसलिए उन्हें बढ़ने के लिए जगह की जरूरत होती है, इसलिए बैगन की खेती 7×3 फीट या 6×3 फीट के हिसाब से करनी चाहिए. इस तरह बैंगन के बीच में कटाई के लिए भी अच्छी जगह होती है.

1 हेक्टेयर में उगायें कितने बैंगन (How many brinjals to grow in 1 hectare) 

बैंगन की कई किस्में साल भर फल देती हैं और औसतन बैगन की फसल भी 8-9 महीने तक फसल देती है. बैंगन की फसल 60-80 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

पूरे सीजन में एक एकड़ से 40 टन तक बैंगन का उत्पादन किया जा सकता है, बशर्ते आप समय-समय पर खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते रहें और उर्वरक की मांग को पूरा करते रहें. यानी इस तरह आप एक हेक्टेयर से पूरे साल में 100 टन तक बैगन प्राप्त कर सकते हैं.

कितनी लगेगी लागत और होगा मुनाफा (How much will cost and profit will be)

पहली कटाई तक एक हेक्टेयर बैंगन की खेती में आपको 2 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. वहीं, साल भर में और 2 लाख रुपये मेंटेनेंस पर खर्च किए जा सकते हैं. यानी पूरे साल भर में आपको बैंगन की खेती में करीब 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे.     

वहीं साल भर में एक हेक्टेयर से लेकर 100 टन तक बैगन मिल जाएगा, जिसके पूरे साल अलग-अलग मांग के हिसाब से अलग-अलग दाम मिलेंगे.

अगर बाजार में आपको औसतन 20 रुपये का भाव भी मिल जाए तो भी आप बैगन की फसल से कम से कम 20 लाख रुपये तो कमा ही लेंगे. यानि अगर आप 4 लाख रुपये की लागत हटा दें तो आपको बैगन की फसल से साल भर में करीब 16 लाख रुपये का मुनाफा होगा.

English Summary: Business Idea: Start side business with job and earn big profit
Published on: 25 November 2021, 03:07 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now